लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

विश्व में तेजी से बढ़ रही जनसंख्या विकराल समस्या, नियंत्रण जरूरी- डा. रजत

Ankita | Jul 11, 2024 at 10:01 pm

कोटला पंजोला पंचायत में मनाया गया विश्व जनसंख्या दिवस

HNN/सराहां

जिला सिरमौर की कोटला पंजोला पंचायत में स्वास्थ्य खंड पच्छाद की ओर से विश्व जनसंख्या दिवस मनाया गया। इस मौके पर कार्यवाहक बीएमओ डॉ. रजत कुमार ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि पूरे विश्व में आबादी तेजी से बढ़ रही है। यह एक विकराल समस्या है। इसमें भारत भी पीछे नहीं है।

इसके लिए सभी को मिलकर आवश्यक कदम उठाने होंगे। एमओ डॉ. प्रवेश चौधरी ने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर परिवार नियोजन के स्थायी और अस्थायी साधनों के बारे में बताया। स्वास्थ्य पर्यवेक्षक नरवीर शर्मा ने विभाग की ओर से चलाए जा रहे कार्यक्रमों व खासकर दस्त नियंत्रण के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि प्रत्येक घर में शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को डायरिया से बचाव के लिए ओआरएस और जिंक की गोलियां विभाग की ओर से वितरित की जा रही हैं। इस अवसर पर स्वास्थ्य पर्यवेक्षक नरेश परमार, रणजीत सिंह, भानू प्रभा, सृष्टि शर्मा, पंचायत के प्रतिनिधि व स्थानीय लोग मौजूद रहे। 

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841