लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

विश्व क्षय रोग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित, निक्षय शिविर 100 डेज कैंपेन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली पंचायतें सम्मानित

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow / ऊना / वीरेंद्र बन्याल

ऊना ज़िले ने पूरे प्रदेश में पाया प्रथम स्थान, 105 पंचायतों को मिला सम्मान

जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन
ऊना, 24 मार्च। विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर सोमवार को जिला परिषद हॉल ऊना में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त जतिन लाल ने की। उन्होंने निक्षय शिविर 100 डेज कैंपेन में बेहतरीन कार्य करने वाली 105 पंचायतों को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

ऊना ने जीता प्रदेश में पहला स्थान
उल्लेखनीय है कि इस अभियान में ऊना जिले ने पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उपायुक्त जतिन लाल ने इस कैंपेन की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले जिला अधिकारियों एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को भी सम्मानित किया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की इस उपलब्धि के लिए पूरी टीम को बधाई दी और उनके प्रयासों की सराहना की।

सामूहिक प्रयासों से होगा टीबी का उन्मूलन
उपायुक्त ने कहा कि टीबी उन्मूलन एक महत्वपूर्ण राष्ट्रीय एवं वैश्विक स्वास्थ्य चुनौती है, जिससे लाखों लोग सामाजिक और आर्थिक रूप से प्रभावित होते हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम और विभिन्न जागरूकता अभियानों के माध्यम से टीबी मामलों में कमी आई है। उन्होंने सभी पंचायत प्रतिनिधियों, स्वास्थ्य कर्मियों और नागरिकों से अभियान में सक्रिय भागीदारी की अपील की।

100 डेज कैंपेन का उद्देश्य
उन्होंने बताया कि निक्षय शिविर 100 डेज कैंपेन का उद्देश्य टीबी की शीघ्र पहचान, समय पर उपचार और इसके उन्मूलन की गति को तेज करना है।

इस वर्ष की थीम और योजनाएं
उपायुक्त ने बताया कि विश्व क्षय रोग दिवस 2025 की थीम है — हां, हम टीबी को समाप्त कर सकते हैं: प्रतिबद्ध हों, निवेश करें, परिणाम दें। उन्होंने कहा कि सरकार निक्षय पोषण योजना के तहत टीबी मरीजों को पोषण हेतु आर्थिक सहायता भी दे रही है। साथ ही समुदाय आधारित भागीदारी से रोग की पहचान और उपचार को प्रभावी बनाया जा रहा है।

जन सहयोग से टीबी पर जीत संभव
जतिन लाल ने कहा कि टीबी से जुड़े लक्षणों को नजरअंदाज न करें और समय पर जांच व उपचार कराएं। उन्होंने कहा कि संगठित प्रयासों से ही टीबी मुक्त भारत का सपना साकार हो सकता है।

विशेष शिविरों के माध्यम से जांच और जागरूकता
इस अभियान के अंतर्गत जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक अस्पतालों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में विशेष निक्षय शिविर आयोजित किए गए। इन शिविरों में एक्स-रे, बलगम जांच और परामर्श जैसी सुविधाएं दी गईं।

84,285 व्यक्तियों की जांच, 70 संक्रमित पाए गए
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव वर्मा ने बताया कि निक्षय 100 डेज कैंपेन के दौरान कुल 84,285 व्यक्तियों की जांच की गई। इसमें ब्लॉक अंब में 13,970, बसदेहड़ा में 27,895, गगरेट में 8,122, हरोली में 20,492 और थानाकलां में 6,692 व्यक्तियों की जांच हुई। 7,741 लोगों में संभावित लक्षण पाए गए, जिनमें से 70 मामलों में टीबी संक्रमण की पुष्टि हुई।

उपस्थित अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति
इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष नीलम कुमारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव वर्मा, जिला पंचायत अधिकारी श्रवण कुमार, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. विशाल ठाकुर, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. किरण शर्मा, चिकित्सा अधीक्षक संजय मनकोटिया, बीडीओ ऊना केएल वर्मा, बीडीओ अंब ओमपाल डोगरा, बीडीओ हरोली राजेश्वर भाटिया, बीडीओ गगरेट सुरेंद्र कुमार, बीडीओ बंगाणा सुशील कुमार, सभी बीएमओ, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. राकेश अग्निहोत्री, केमिस्ट एसोसिएशन के प्रधान मनीश चड्डा तथा विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]