HNN/ पांवटा साहिब
जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब के जगतपुर में एक व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि व्यक्ति की लाठी डंडों और ईंट से पीट कर हत्या की गई है।
सिरमौर पुलिस ने महज 5 घंटों में हत्या की गुत्थी सुलझा दी है। इस संबंध में जगतपुर गांव के ही निवासी सलमान नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में सलमान ने मृतक शाहिद की पत्नी से संबंध और शाहिद की हत्या की बात कुबूल की है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जानकारी के मुताबिक, जगतपुर गांव के शाहिद नाम के एक व्यक्ति की बीते कल हत्या हो गई थी। आज सुबह लगभग 10 बजे शाहिद का शव घर के समीप एक बंद कारखाने से बरामद हुआ। मृतक की पहचान 35 वर्षीय शाहिद के रूप में हुई है।
शाहिद की हत्या लाठी-डंडों और ईंट से पीट-पीटकर हुई थी। हालांकि मृतक के परिवार को हत्या के कारणों और आरोपी का पता नहीं था लेकिन परिवार इस संबंध में पहले ही हत्या का शक जता चुका था और परिजन इस संबंध में निष्पक्ष जांच की भी मांग कर रहे थे।
मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक और उप अधीक्षक खुद मौके पर पहुंचे और महज 5 घंटों के अंदर इस मर्डर मिस्ट्री का खुलासा कर दिया। पुलिस ने इस संबंध में उसी गांव के सलमान नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
प्रारंभिक पूछताछ में ही सलमान ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने बताया कि आरोपी ने शुरुआती पूछताछ में बताया है कि उसका मृतक की पत्नी के साथ संबंध था। लिहाजा त्रिकोणीय प्रेम संबंध को ही इस हत्या का मुख्य कारण माना जा रहा है।
हालांकि अभी मृतक के पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मृतक की पत्नी से इस संबंध में पूछताछ होनी बाकी है। इस संबंध में गहन जांच-पड़ताल के लिए फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम को मौके पर बुलाया गया है।
साथ ही यह भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि हत्या की इस वारदात में सलमान के साथ कोई और भी शामिल था या नहीं। वहीं पुलिस आरोपी से मामले की गहनता से पूछताछ कर रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





