घुमारवीं/बिलासपुर
नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप , कहा – हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद CBI को जांच नहीं सौंपना दुर्भाग्यपूर्ण
अहिल्याबाई होलकर की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम को किया संबोधित
पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सोमवार को घुमारवीं में आयोजित अहल्याबाई होलकर त्रिशताब्दी स्मृति अभियान की कार्यशाला में भाग लिया। उन्होंने कहा कि अहिल्याबाई का जीवन नारी सशक्तिकरण, धर्मनिष्ठा और समाज सेवा की मिसाल है। उनके शासनकाल में बाल विवाह की रोकथाम, विधवा पुनर्विवाह, शिक्षा और सामाजिक सुधारों की दिशा में ऐतिहासिक कार्य किए गए, जो आज भी प्रेरणादायक हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
विमल नेगी मामले पर सरकार को घेरा
कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में जयराम ठाकुर ने विमल नेगी की मौत को एक “बड़े भ्रष्टाचार का मामला” बताया और कहा कि इसमें मुख्यमंत्री के करीबी लोग शामिल हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार जानबूझकर मामले को CBI को नहीं सौंप रही है। ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री इस मामले में शुरू से ही झूठ बोलते रहे हैं और इसी कारण पीड़ित परिवार को उन पर भरोसा नहीं रहा।
विधानसभा में भी गुमराह करने का आरोप
जयराम ठाकुर ने दावा किया कि उन्होंने विधानसभा में पीड़ित परिवार की ओर से CBI जांच की मांग उठाई थी, लेकिन मुख्यमंत्री ने वहां भी यह कहकर गुमराह किया कि परिवार ऐसी कोई मांग नहीं कर रहा। इसके बावजूद परिवार को न्यायालय का दरवाजा खटखटाना पड़ा और हाईकोर्ट ने मामले की जांच CBI को सौंपने के आदेश दिए, जिनका पालन आज तक नहीं किया गया।
अधिकारियों पर लगाया साक्ष्य मिटाने का आरोप
ठाकुर ने शंका जताई कि कहीं सरकारी दबाव में अधिकारी साक्ष्य मिटाने का प्रयास तो नहीं कर रहे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के पसंदीदा अधिकारी निर्देशों को नजरअंदाज कर मनमानी कर रहे हैं, जो बेहद गंभीर और चिंता का विषय है। इस रवैये से जांच की निष्पक्षता पर सवाल उठ रहे हैं।
मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग
भाजपा ने पूरे मामले में सरकार की भूमिका पर सवाल उठाते हुए मुख्यमंत्री से तत्काल इस्तीफे की मांग की है। जयराम ठाकुर ने कहा कि जिस प्रकार से सरकार मामले को दबाने में लगी है, उससे स्पष्ट है कि उसे सत्ता में बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।
सिंदूर यात्रा में भी हुए शामिल
जयराम ठाकुर घुमारवीं में आयोजित सिंदूर यात्रा में भी शामिल हुए और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में शहीद हुए भारतीय जवानों की वीरता को नमन किया। उन्होंने कहा कि आज दुनिया भारत की शक्ति को पहचानने लगी है और देश हर मोर्चे पर सशक्त रूप से खड़ा है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





