लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

विधायक अजय सोलंकी ने हाई स्कूल मलगांव के नवनिर्मित भवन का किया लोकार्पण

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 14 फ़रवरी 2025 at 6:41 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow / नाहन

शैक्षणिक, खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट छात्रों को किया गया सम्मानित

नाहन, 16 फरवरी। गवर्नमेंट हाई स्कूल मलगांव में तीन अतिरिक्त कमरों वाले नवनिर्मित भवन का शुक्रवार को विधायक अजय सोलंकी ने लोकार्पण किया। इस शुभ अवसर का आरंभ दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुआ।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

मुख्य अतिथि का भव्य स्वागत

स्कूल की मुख्याध्यापिका शालू परमार ने विधायक अजय सोलंकी को हिमाचली टोपी, शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इसके अलावा, शिक्षा विभाग और अन्य विभागों के अधिकारियों तथा गणमान्य व्यक्तियों को भी स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया।

शिक्षा के क्षेत्र में उपलब्धियां और वार्षिक पुरस्कार वितरण

मुख्याध्यापिका शालू परमार ने वार्षिक रिपोर्ट (सत्र 2024-25) प्रस्तुत की और स्कूल से संबंधित आवश्यकताओं को विधायक के समक्ष रखा। इसके बाद, मुख्य अतिथि विधायक अजय सोलंकी ने मेधावी छात्र-छात्राओं को उनकी शैक्षणिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक और खेलकूद उपलब्धियों के लिए वार्षिक पुरस्कार वितरित किए।

शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए सम्मानित छात्र

सत्र 2023-24 में शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए छात्रों को पुरस्कृत किया गया:

  • कक्षा दसवीं: राधिका देवी (प्रथम), धीरज ठाकुर (द्वितीय)
  • कक्षा नौवीं: मोनिका (प्रथम), कविता (द्वितीय), प्रीति (तृतीय)
  • कक्षा आठवीं: देवांशी (प्रथम), सुमेर चंद (द्वितीय), मानव शर्मा (तृतीय)
  • कक्षा सातवीं: तनवी ठाकुर (प्रथम), आरुषि ठाकुर (द्वितीय), याचिका ठाकुर (तृतीय)
  • कक्षा छठी: मनीषा (प्रथम), रिंकल (द्वितीय), संदीप (तृतीय)

सर्वाधिक उपस्थिति वाले विद्यार्थियों को मिला पुरस्कार

सत्र 2024-25 में सर्वाधिक उपस्थिति के लिए विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया:

  • कक्षा दसवीं: सुनीता
  • कक्षा नौवीं: कृष्ण दत्त
  • कक्षा आठवीं: दिनेश कुमार
  • कक्षा सातवीं: रिंकल
  • कक्षा छठी: प्रत्युष ठाकुर

खेलकूद प्रतियोगिता के विजेता

विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया और पुरस्कार जीते:

  • घड़ा-फोड़ प्रतियोगिता: दीपक (येलो सदन), कृष्ण (ग्रीन सदन), लक्ष्मी सिंह (ब्ल्यू सदन)
  • तीन टांग दौड़: लक्ष्मी सिंह (ब्ल्यू सदन), संजू (ग्रीन सदन), रिंकल (येलो सदन)
  • रुमाल झपट प्रतियोगिता: योगराज (ग्रीन सदन), चमन (ब्ल्यू सदन), मानसी (येलो सदन)

अन्य प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन

  • प्रार्थना प्रतियोगिता: येलो सदन (प्रथम), ब्ल्यू सदन (द्वितीय), ग्रीन सदन (तृतीय)
  • हिंदी दिवस भाषण प्रतियोगिता: देवांशी (ब्ल्यू सदन – प्रथम), प्रीति (ग्रीन सदन – द्वितीय), याचिका (येलो सदन – तृतीय)

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भागीदारी

कक्षा आठवीं की छात्रा याचिका ठाकुर को राज्य स्तरीय विज्ञान परियोजना प्रतियोगिता (हमीरपुर) में भाग लेने के लिए सम्मानित किया गया।

स्वयंसेवा में उत्कृष्टता के लिए सम्मान

कक्षा दसवीं के छात्र अंशुल ठाकुर, दिनेश और दीपक को सर्वोच्च स्वयंसेवी छात्र पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

विधायक अजय सोलंकी का संबोधन

अपने संबोधन में विधायक अजय सोलंकी ने कहा कि शिक्षा समाज की नींव है और यह नया भवन छात्रों को बेहतर शैक्षणिक माहौल प्रदान करेगा। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को बधाई दी और शिक्षकों तथा अभिभावकों से छात्रों को नैतिक शिक्षा देने का आह्वान किया।

स्कूल के विकास के लिए स्वीकृत राशि

विधायक अजय सोलंकी ने हाई स्कूल मलगांव के लिए 15 लाख रुपये की राशि खेल मैदान और स्कूल बाउंड्री वाल निर्माण के लिए स्वीकृत की। उन्होंने आश्वासन दिया कि विद्यालय की भविष्य की सभी आवश्यकताओं को पूरा करने की पूरी कोशिश की जाएगी

समारोह में गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति

इस समारोह में शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारी, विभिन्न विभागों के अधिकारी, गणमान्य व्यक्ति, शिक्षकगण, अभिभावक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें