लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

विधायक अजय सोलंकी ने ली डिविजनल शिकायत निवारण समिति की बैठक; त्वरित निपटान के निर्देश

Shailesh Saini | 14 नवंबर 2025 at 6:22 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

बाल दिवस पर बच्चों को स्वेटर वितरित कर की दिन की शुरुआत; अधिकारियों को समयबद्ध काम पूरा करने के आदेश

नाहन

माननीय विधायक अजय सोलंकी ने आज नाहन में एक ओर जहाँ बाल दिवस के अवसर पर बच्चों के साथ भावनात्मक समय बिताया, वहीं दूसरी ओर उन्होंने अधिकारियों के साथ डिविजनल शिकायत निवारण समिति की महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता की और जनता की शिकायतों के त्वरित समाधान के निर्देश दिए।

बाल दिवस पर बच्चों के बीच पहुँचे विधायक

​दिन की शुरुआत मोनिगंद-2 प्राथमिक विद्यालय से हुई। बाल दिवस के अवसर पर विधायक सोलंकी ने नन्हे-मुन्ने बच्चों के बीच पहुँचकर उन्हें शुभकामनाएँ दीं। बच्चों के साथ बिताए ये पल उनके लिए अत्यंत सुखद और भावनात्मक रहे। इस अवसर पर रोटरी क्लब

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

नाहन द्वारा 175 स्वेटर वितरित किए गए। मजदूर परिवारों से आने वाले इन मासूम बच्चों के लिए गर्माहट बाँटने का यह छोटा सा प्रयास समाज में सेवा, संवेदनशीलता और सामाजिक जिम्मेदारी को मजबूत करता है। माननीय विधायक ने क्लब की सराहना की और सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

शिकायत निवारण समिति की अध्यक्षता

​इसके उपरांत, विधायक अजय सोलंकी ने डिविजनल शिकायत निवारण समिति की बैठक का आयोजन किया, जिसकी अध्यक्षता भी उन्होंने ही की। बैठक में विभिन्न विभागों से संबंधित लंबित एवं नई शिकायतों की विस्तृत समीक्षा की गई।

​माननीय विधायक ने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि सभी शिकायतों का त्वरित व समयबद्ध निवारण किया जाए, जिससे आम जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने जनता के साथ मजबूत कॉर्डिनेशन बनाए रखने तथा विभागीय तालमेल को बेहतर करके सभी कार्यों को समय पर पूरा करने के स्पष्ट आदेश दिए। एस.डी.एम. नाहन ने भी शिकायतों की वर्तमान स्थिति और आगे की कार्ययोजना प्रस्तुत की।

​इस महत्वपूर्ण डिविजनल बैठक में XEN PWD, XEN IPH, उप निदेशक शिक्षा, निदेशक शिक्षा, बीडीओ नाहन, तहसीलदार नाहन, सीएमओ नाहन, XEN विद्युत, एसएचओ पुलिस नाहन, कल्याण अधिकारी नाहन, एसएडीपीओ नाहन, निदेशक उद्यान, निदेशक कृषि, ईओ नगर परिषद नाहन तथा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]