Himachalnow / नाहन
भेड़ों में लिंक रोड और डैम भी जनता को किया समर्पित
नाहन विधानसभा क्षेत्र में विकास को नई गति
नाहन – नाहन विधानसभा क्षेत्र के विकास को नई गति देते हुए विधायक अजय सोलंकी ने मंगलवार को भेड़ों से खैरवाला लिंक रोड का उद्घाटन किया और जल संचयन ढांचे (डैम) का शिलान्यास किया। इसके साथ ही, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, मातर के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण भी किया गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
लिंक रोड निर्माण से ग्रामीणों को मिलेगा लाभ
उद्घाटन समारोह में जनता को संबोधित करते हुए विधायक अजय सोलंकी ने बताया कि भेड़ों से खैरवाला लिंक रोड के निर्माण के लिए पहले ही 6.50 लाख रुपए की धनराशि खर्च की जा चुकी है। इसके लिए आवश्यक फॉरेस्ट क्लीयरेंस भी प्राप्त कर लिया गया है। सड़क को और चौड़ा करने के लिए 10 लाख रुपए का टेंडर जारी किया गया है, जिससे क्षेत्र के निवासियों को बेहतर यातायात सुविधा मिलेगी।
जल संचयन ढांचे (डैम) से किसानों को सिंचाई सुविधा
विधायक अजय सोलंकी ने भेड़ों गांव में जल संचयन ढांचे (डैम) की आधारशिला रखी। उन्होंने बताया कि इस योजना पर 20 लाख रुपए की लागत आएगी, जिससे किसानों को सिंचाई के लिए बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और जल संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा। यह परियोजना क्षेत्र में कृषि उत्पादन को बढ़ाने में सहायक साबित होगी।
मातर में वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भवन का लोकार्पण
इस अवसर पर विधायक ने वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, मातर के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया। यह भवन 73.37 लाख रुपए की लागत से निर्मित किया गया है, जिसमें 5 नए कक्ष बनाए गए हैं। इससे छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने के लिए बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।
विकास कार्यों की प्रतिबद्धता
अजय सोलंकी ने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने शिक्षा, सड़क और सिंचाई जैसी मूलभूत आवश्यकताओं को प्राथमिकता देने की बात कही और क्षेत्र के समग्र विकास के लिए निरंतर प्रयास करने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। सभी ने विधायक के प्रयासों की सराहना की और इन विकास कार्यों को क्षेत्र के लिए मील का पत्थर बताया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





