Himachalnow / नाहन
खाली अछौन, सीऊन, हरिपुरधार और अन्य क्षेत्रों में करेंगे दौरा
नाहन, 3 मार्च – विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार 4 मार्च को खाली अछौन और सीऊन में लोगों से मुलाकात करेंगे और उनकी समस्याओं को सुनेंगे। इस दौरान वे स्थानीय लोगों से संवाद स्थापित कर उनकी जरूरतों को समझने का प्रयास करेंगे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 5 मार्च को विनय कुमार राजकीय महाविद्यालय हरिपुरधार के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इसके बाद वे शाम को भुवाई में जाकर लोगों की समस्याएं सुनेंगे और समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे।
खेल प्रतियोगिता समापन और जागरूकता शिविर का उद्घाटन
6 मार्च को वे नाहन के चैगान में ‘खेल खेलों, नशा छोड़ो’ थीम पर आयोजित 5वीं सिरमौर क्रिकेट कप प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। 7 मार्च को दीद बगड़ में रेणुकाजी डेम परियोजना, एचपीपीसीएल ददाहू द्वारा आयोजित एक दिवसीय आरएंडआर प्रशिक्षण एवं जागरूकता शिविर का उद्घाटन करेंगे।
लाना चेता में जन संवाद
8 मार्च को विधानसभा उपाध्यक्ष लाना चेता में स्थानीय लोगों से मुलाकात करेंगे और उनकी समस्याओं पर चर्चा करेंगे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





