लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

विधानसभा अध्यक्ष ने नाग मंढ़ौर जात्र मेले के समापन समारोह में लिया भाग

PARUL | Sep 30, 2023 at 2:06 pm

योजनाबद्ध विकास के लिए कार्य योजना तैयार करने के दिए निर्देश

HNN/चंबा

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने चुवाड़ी नगर के समीप कुठेढ गांव में तीन दिवसीय नाग मंढ़ौर जात्र मेले के समापन समारोह में भाग लिया। यह तीन दिवसीय जात्र मेला विनतरू नाग अपने भाई नाग मंढ़ौर के साथ मिलन को लेकर मनाया जाता है।

कुलदीप सिंह पठानिया ने इस दौरान विनतरू नाग एवं नाग मंढ़ौर की पूजा अर्चना कर प्रदेश वासियों की सुख समृद्धि की कामना की। साथ में उन्होंने मंदिर परिसर के सौंदर्य करण तथा योजनाबद्ध विकास कार्यों को लेकर कार्य योजना तैयार करने के निर्देश भी दिए।

उन्होंने यह भी कहा कि विनतरू नाग एवं नाग मंढ़ौर मंदिर परिसर को धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से भी विकसित किया जाएगा। उन्होंने मंदिर कमेटी को 11 हजार की धनराशि देने देने की घोषणा भी की।

यहां महत्वपूर्ण बात यह भी है कि इस क्षेत्र में नाग पूजा को भी अधिक अधिमान दिया जाता है। हर वर्ष विनतरू नाग प्रयूंगल गांव से कुठेढ गांव में अपने भाई मंढ़ौर नाग से मिलने आते हैं।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841