633 उपभोक्ताओं ने जमा नहीं करवाए 29 लाख रुपये के बिजली बिल
HNN/ ऊना
जिला ऊना के मैहतपुर विद्युत उपमंडल के अंतर्गत गांवों मैहतपुर, बसदेहड़ा, रायपुर, चडतगढ़, सासन, लमलेहडा, उदयपुर, भटोली, जखेड़ा, बनगढ़, हंडोला, पुखरू, देहला, बहडाला, बडैहर, भडौलियां, जलयां, चताडा व बारसडा के 633 उपभोक्ताओं ने पिछले काफी अरसे से लगभग 29 लाख रुपये के बिजली बिल जमा नहीं करवाए है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
यह जानकारी विद्युत विभाग मैहतपुर के सहायक अभियंता कुशल कुमार ने दी। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे शीघ्र बकाया बिजली के बिल जमा करवाएं, अन्यथा विभाग द्वारा 28 अगस्त से बिना सूचना दिए उनका बिजली का कनेक्शन अस्थाई रूप से काट दिए विच जाएंगे और दोबारा लाइट जोड़ने के लिए उपभोक्ताओं से 250 रुपये अतिरिक्त लिए जाएंगे।
सहायक अभियंता ने बताया कि लाइन स्टाफ की कमी के कारण विभाग द्वारा कोई और नोटिस जारी नहीं किया जाएगा। एक बार बिजली का मीटर कट जाने पर स्टाफ की कमी के कारण उसे दोबारा जोड़ने में समय लग सकता है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





