प्रशंसकों ने ढोल नगाड़े से टीम का किया स्वागत, काटा केक
HNN / ऊना
विजय हजारे क्रिकेट ट्रॉफी जीत कर हिमाचल लौटी टीम का ऊना में जोरदार स्वागत किया गया। सूबे की सर जमीन पर पहुंचते ही लोगों ने उन्हें फूल की मालाएं पहनाई और उन्हें जीत की बधाई दी। इस दौरान प्रशंसकों ने ढोल नगाड़े और तालियों की गड़गड़ाहट से टीम का स्वागत किया। क्रिकेट टीम के कप्तान ऋषि धवन ने केक काटकर सेलिब्रेशन की शुरुआत की।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
गौरतलब हो कि विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में हिमाचल प्रदेश ने तमिलनाडु को हराकर इतिहास रच दिया है। बता दें कि हिमाचल ने पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी अपने नाम की। वहीं, इस मौके पर एचपीसीए के सचिव सुमित शर्मा ने टीम की जीत को बड़ा मुकाम करार देते हुए कहा कि आगामी प्रतियोगिताओं में अब टीम की जिम्मेदारी और भी बढ़ गई है।
उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर के नेतृत्व में हिमाचल में क्रिकेट का एक बड़ा आधारभूत ढांचा खड़ा किया गया था जिसकी बदौलत क्रिकेट खिलाड़ी हर वर्ग में लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





