लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

विक्रमबाग के कौंथरो में महिला की बेरहमी से पिटाई,

Shailesh Saini | 20 मार्च 2025 at 11:03 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

बर्बरता की बुआ सांस ने लांघी हदें,बरसाए डंडे, 3 के खिलाफ केस दर्ज

हिमाचल नाऊ न्यूज़ नाहन

जिला सिरमौर के विकास खंड नाहन के विक्रमबाग के कौंथरो गांव में वीरवार को मारपीट का एक मामला सामने आया है. इसमें एक महिला को चोटें आई हैं। पुलिस ने पीड़ित महिला का नाहन मेडिकल कॉलेज में मेडिकल करवा 3 महिलाओं के खिलाफ देर शाम केस दर्ज कर लिया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

मारपीट के कारणों की पुलिस जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि जमीनी विवाद के चलते यह मामला सामने आया है। इस घटना में पीड़ित महिला पर जहां एक महिला ने डंडे बरसाए, तो 2 अन्यों पर धक्का-मुक्की करने के आरोप लगे हैं।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस संदर्भ में नीतीश कुमार पुत्र जसवंत सिंह निवासी कौंथरो डाकघर विक्रमबाग, तहसील नाहन ने पुलिस थाना कालाअंब में शिकायत दर्ज करवाई है।

नीतीश ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे रिश्ते में उसकी बुआ ने जमीनी विवाद के चलते उसकी पत्नी सुमन लता के साथ डंडों से मारपीट की है।इस घटना का वीडियो भी बनाया गया है, जिसमें उसकी बुआ उसकी पत्नी पर डंडे बरसती हुई नजर आ रही है।

इसके साथ-साथ बुआ की ही दो अन्य रिश्तेदार महिलाओं ने भी उसकी पत्नी के साथ धक्का-मुक्की की। इस मारपीट में उसकी पत्नी को भी चोटें आई. इसकी सूचना पुलिस थाना को दी गई. नीतीश ने बताया कि पुलिस में बुआ सहित तीनों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है।

एएसपी सिरमौर योगेश रोल्टा ने बताया कि नीतीश की शिकायत पर तीनों आरोपी महिलाओं के खिलाफ मारपीट की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। मारपीट में घायल महिला का मेडिकल करवाया गया है. मामले में आगामी जांच अमल में लाई जा रही है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]