सड़क सुरक्षा माह 2026 के तहत परिवहन विभाग द्वारा वाहन चालकों और आमजन के लिए निःशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों का उद्देश्य सुरक्षित ड्राइविंग को बढ़ावा देने के साथ सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम करना है।
बिलासपुर
सड़क सुरक्षा माह के तहत विशेष पहल
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
38वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के अंतर्गत परिवहन विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा जिला बिलासपुर में 1 जनवरी से 31 जनवरी तक सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सहयोग से विभिन्न स्थानों पर निःशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।
इन स्थानों पर लगाए जाएंगे शिविर
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी बिलासपुर राजेश कुमार कौशल ने बताया कि 22 जनवरी को बस स्टैंड तलाई, 24 जनवरी को घुमारवीं बस स्टैंड तथा 28 जनवरी को श्री नैना देवी जी बस स्टैंड में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किए जाएंगे। शिविरों में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा आंखों की जांच की जाएगी।
सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान
आरटीओ ने कहा कि अच्छी दृष्टि सुरक्षित यात्रा की पहली शर्त है। नेत्र जांच के साथ-साथ शिविरों में वाहन चालकों और आमजन को यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा के प्रति भी जागरूक किया जाएगा। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से इन शिविरों का लाभ उठाने की अपील की।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





