उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने उपमंडल अंब की चार पंचायतों का दौरा कर विकास योजनाओं की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
ऊना/वीरेंद्र बन्याल
पंचायतों में विकास कार्यों की जांच
वीरवार को उपायुक्त जतिन लाल ने अंब उपमंडल की भैरा, हम्बोली, कटोहड़ कलां और कुठेड़ा खैरला पंचायतों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने चल रहे विभिन्न निर्माण और विकास कार्यों का निरीक्षण किया और संबंधित पंचायत सचिवों तथा बीडीओ को निर्देश दिए कि कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए समयसीमा के भीतर उन्हें पूरा करें।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
समयबद्धता और पारदर्शिता पर जोर
उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि विकास योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ पहुंचे। उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि पंचायत स्तर पर चलाई जा रही योजनाएं ग्रामीण संरचना को मजबूत करती हैं और लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का जरिया बनती हैं।
स्थानीय प्रतिनिधियों की उपस्थिति
निरीक्षण के दौरान बीडीओ ओम डोगरा सहित संबंधित पंचायतों के प्रधान, सचिव और अन्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group