चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र की धंधड़ी पंचायत में वीरवार को विधायक सुदर्शन बबलू और उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने संयुक्त रूप से प्रस्तावित डे-बोर्डिंग स्कूल और अन्य विकास स्थलों का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों से योजनाओं की स्थिति की जानकारी लेकर दिशा-निर्देश भी जारी किए।
ऊना/वीरेंद्र बन्याल
शिक्षा और आधारभूत ढांचे पर प्राथमिकता
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
विधायक सुदर्शन बबलू ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के मार्गदर्शन में ग्रामीण क्षेत्रों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए राजीव गांधी राजकीय आदर्श डे-बोर्डिंग स्कूल जैसी योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन स्कूलों का उद्देश्य बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ सह-शैक्षणिक गतिविधियों का अवसर देना है। उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र में स्वास्थ्य और आधारभूत ढांचे के क्षेत्र में तेज़ी से काम किया जा रहा है ताकि जनता को समय पर लाभ मिल सके।
भूगोल और तकनीकी पहलुओं का होगा पूरा मूल्यांकन
उपायुक्त जतिन लाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रस्तावित स्थलों की भौगोलिक स्थिति, तकनीकी ज़रूरतें और अन्य औपचारिकताओं की समय रहते जांच की जाए ताकि निर्माण कार्य बिना देरी शुरू हो सके। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे संस्थान शिक्षा और सामाजिक सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group