लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

चिंतपूर्णी क्षेत्र में डे-बोर्डिंग स्कूल और विकास परियोजनाओं का हुआ निरीक्षण

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र की धंधड़ी पंचायत में वीरवार को विधायक सुदर्शन बबलू और उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने संयुक्त रूप से प्रस्तावित डे-बोर्डिंग स्कूल और अन्य विकास स्थलों का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों से योजनाओं की स्थिति की जानकारी लेकर दिशा-निर्देश भी जारी किए।

ऊना/वीरेंद्र बन्याल

शिक्षा और आधारभूत ढांचे पर प्राथमिकता

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

विधायक सुदर्शन बबलू ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के मार्गदर्शन में ग्रामीण क्षेत्रों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए राजीव गांधी राजकीय आदर्श डे-बोर्डिंग स्कूल जैसी योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन स्कूलों का उद्देश्य बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ सह-शैक्षणिक गतिविधियों का अवसर देना है। उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र में स्वास्थ्य और आधारभूत ढांचे के क्षेत्र में तेज़ी से काम किया जा रहा है ताकि जनता को समय पर लाभ मिल सके।

भूगोल और तकनीकी पहलुओं का होगा पूरा मूल्यांकन

उपायुक्त जतिन लाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रस्तावित स्थलों की भौगोलिक स्थिति, तकनीकी ज़रूरतें और अन्य औपचारिकताओं की समय रहते जांच की जाए ताकि निर्माण कार्य बिना देरी शुरू हो सके। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे संस्थान शिक्षा और सामाजिक सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]