देहरा ज्वालामुखी सड़क पर पुलिस ने एक महिला को सात ग्राम चिट्टा सहित गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान महिला ने बताया कि वह नशा अपने बेटे के लिए जालंधर से खरीदकर लाई थी।
देहरा
नाकाबंदी के दौरान महिला पकड़ी गई
देहरा पुलिस टीम तलाई कुरु के पास नाकाबंदी पर तैनात थी। इसी दौरान शक के आधार पर एक महिला को रोका गया और तलाशी में उसके कब्जे से सात ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
महिला जालंधर की मूल निवासी, कई वर्षों से ज्वालामुखी में रह रही थी
पुलिस के अनुसार महिला मूल रूप से जालंधर की रहने वाली है और काफी समय से अपने परिवार के साथ ज्वालामुखी क्षेत्र में रह रही है। बरामद नशे को लेकर उससे सख्ती से पूछताछ की गई।
पूछताछ में बेटे की लत की जानकारी मिली
महिला ने बताया कि उसका बेटा चिट्टे का आदी हो चुका है। उसकी लत पूरी करने के लिए वह जालंधर से करीब दस हजार रुपये का चिट्टा खरीदकर लाई थी। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि महिला केवल बेटे के लिए नशा ला रही थी या किसी नेटवर्क से भी जुड़ी है।
एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज
देहरा पुलिस ने महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। आगे की जांच में सप्लाई चैन और संभावित नेटवर्क की जानकारी जुटाई जाएगी।
उटलैहड़िया में छापामारी, दो आरोपी गिरफ्तार
इसी बीच उटलैहड़िया गांव में पुलिस ने छापामारी कर 9.42 ग्राम चिट्टा और साठ हजार रुपये नकदी बरामद की है। पुलिस ने वीरो देवी और उसके बेटे नामवीर को गिरफ्तार किया है। दोनों लंबे समय से नशा तस्करी में सक्रिय बताए जा रहे हैं और उन्हें तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





