Himachalnow / नाहन
महिला सशक्तिकरण और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर दी गई जानकारी
नाहन, 19 फरवरी : बाल विकास परियोजना अधिकारी नाहन, इशाक मोहम्मद ने जानकारी देते हुए बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत नाहन के वाल्मीकि बस्ती में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में लगभग 60 प्रतिभागियों ने भाग लिया और विभिन्न योजनाओं और स्वास्थ्य संबंधी विषयों पर जानकारी प्राप्त की।
गर्भधारण पूर्व और प्रसव पूर्व निदान अधिनियम पर जानकारी
शिविर में स्वास्थ्य विभाग से आए समुदाय स्वास्थ्य अधिकारी ने प्रतिभागियों को ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना के तहत गर्भधारण पूर्व और प्रसव पूर्व निदान (PCPNDT ACT) के बारे में जागरूक किया। इस अधिनियम का उद्देश्य भ्रूण हत्या को रोकना और लिंगानुपात को संतुलित करना है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पोषण अभियान और बच्चों के विकास पर चर्चा
शिविर में पोषण अभियान के अंतर्गत पहले एक हजार दिनों की महत्ता पर चर्चा की गई। इस दौरान बताया गया कि जीवन के शुरुआती 1000 दिन बच्चे के संपूर्ण विकास के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण होते हैं। इसके अलावा, महिलाओं और किशोरियों में एनीमिया की समस्या और इसके रोकथाम के उपायों पर भी जानकारी दी गई।
महिला हितैषी योजनाओं की जानकारी
शिविर में विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई, जिनमें मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, मुख्यमंत्री शगुन योजना, इंदिरा गांधी सुख शिक्षा योजना, मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना, और विधवा पुनर्विवाह योजना शामिल हैं। इन योजनाओं का उद्देश्य महिलाओं और बेटियों के जीवन स्तर को सुधारना और उन्हें आर्थिक व सामाजिक रूप से सशक्त बनाना है।
वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय पाठक, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सोना चौहान सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने प्रतिभागियों को जागरूकता बढ़ाने और सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





