HNN/ मंडी
वन मित्र योजना में शामिल होने के लिए प्रार्थियों का शारीरिक मापदंड परीक्षण और शारीरिक दक्षता परीक्षा 2 फरवरी से लेकर 11 फरवरी तक आयोजित की जाएगी।
मुख्य अरण्यपाल मंडी अजीत ठाकुर ने बताया कि वन मित्र योजना के अंतर्गत वन विभाग मंडी वन वृत्त के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रीय वन मंडल में शामिल होने के लिए शारीरिक मापदण्ड परीक्षण और शारीरिक दक्षता परीक्षा की जानी है।
उन्होंने बताया कि यह परीक्षण और परीक्षा सभी वन मण्डलों में आयोजित की जा रही है। उन्होंने बताया कि यह परीक्षा 2 फरवरी से लेकर 11 फरवरी तक आयोजित की जाएगाी। उन्होंने बताया कि इसके लिए सभी प्रार्थियों को दूरभाष, व्हाट्सएप और अन्य संचार माध्यमों द्वारा सूचित किया जा रहा है।
अजीत ठाकुर ने सभी प्रार्थियों से आग्रह किया है कि वह इस बारे अधिक जानकारी अपने नजदीकी वन रक्षक, वन खण्ड अधिकारी, वन मण्डलाधिकारी, वन परिक्षेत्र अधिकारी एवं वनमण्डलाधिकारी से सम्पर्क कर सकते हैं।