लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

ल्यूमिनस कम्पनी ने भेंट किये कोविड-19 सुरक्षा के उपकरण

Published BySAPNA THAKUR Date Oct 1, 2021

HNN/ ऊना वीरेंद्र बन्याल

ल्यूमिनस पावर टैक्नाॅलाॅजी लिमिटेड गगरेट द्वारा कोविड-19 सुरक्षा से सम्बन्धित उपकरण भेंट किये जिन्हें उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने चिकित्सा विभाग की ओर से प्राप्त किया। उपायुक्त ने बताया कि जिला ऊना में कोविड-19 अस्पताल की स्थापना के लिए ल्यूमिनस कम्पनी द्वारा 5000 एन95 मास्क, 200 पीपीई किट्स, 200 फेस शील्ड, 200 लीटर सेनेटाइज़र भेंट किये हैं।

इसके अलावा 50 ऑक्सीजन कंन्संट्रेटर सेट, 400 ह्यूमीलेटर व फ्लोमीटर युक्त ऑक्सीजन रेगुलेटर, 800 लीटर सोडियम हाइड्रोक्लोराइड, 20 हजार सर्जिकल फेस मास्क, 4000 एनआरवी मास्क तथा 1000 पल्स ऑक्सीजन भेंट किये हैं। इन्हे मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सुपुर्द कर दिया गया है। उपायुक्त ने कोरोना महामारी के दौरान द्वारा मानवता की सेवा में ल्यूमिनस कम्पनी द्वारा दिये गये योगदान के लिए धन्यवाद किया।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841