नाहन में आयोजित वर्मा ज्वैलर्स की पांच दिवसीय एक्सक्लूसिव ज्वैलरी एग्जिबिशन पहले ही दिन ग्राहकों के बीच चर्चा का विषय बन गई। करंट गोल्ड रेट पर बुकिंग, एंटीक हिमाचली कलेक्शन और विशेष ऑफर्स ने लोगों को बड़ी संख्या में आकर्षित किया।
सिरमौर/नाहन
पहले दिन ही उमड़ी भारी भीड़
हिमाचल प्रदेश के भरोसेमंद और प्रख्यात आभूषण ब्रांड वर्मा ज्वैलर्स की ओर से नाहन के होटल सिटी हार्ट में आयोजित की गई पांच दिवसीय एक्सक्लूसिव ज्वैलरी एग्जिबिशन पहले ही दिन चर्चा का विषय बन गई। एग्जिबिशन के शुभारंभ के साथ ही खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे साफ है कि सिरमौरवासियों के बीच वर्मा ज्वैलर्स पर विश्वास लगातार मजबूत हो रहा है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

भावनात्मक जुड़ाव और गुणवत्ता पर जोर
एग्जिबिशन के दौरान आयोजित पत्रकार वार्ता में वर्मा ज्वैलर्स के एग्जिक्यूटिव वरुण गर्ग, शीशराम ठाकुर और सुनील अत्री ने बताया कि सिरमौर से उनका रिश्ता केवल व्यापारिक नहीं बल्कि भावनात्मक है, और इसी विश्वास के साथ शुद्धता, पारदर्शिता और गुणवत्ता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है।
लेटेस्ट और ट्रेडिशनल कलेक्शन एक ही छत के नीचे
वरुण गर्ग ने बताया कि यह एग्जिबिशन शुक्रवार से शुरू होकर लगातार पांच दिनों तक चलेगी, जिसमें लेटेस्ट फैशन ज्वैलरी, विवाह हेतु विशेष डिजाइन, ट्रेडिशनल और प्रीमियम कलेक्शन को एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराया गया है। खास आकर्षण के तौर पर हिमाचली संस्कृति से जुड़े एंटीक ज्वैलरी कलेक्शन को भी प्रदर्शित किया गया है, जिसे ग्राहकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।
करंट रेट पर 100% गोल्ड बुकिंग की सुविधा
शीशराम ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला सिरमौर के ग्राहकों के लिए इस एग्जिबिशन में विशेष ऑफर शुरू किया गया है। इसके तहत करंट गोल्ड रेट पर केवल 50 फीसदी एडवांस देकर 100 फीसदी सोने की बुकिंग की जा सकती है। यह योजना छह महीने तक मान्य रहेगी, जिसमें भविष्य में रेट बढ़ने की स्थिति में भी ग्राहकों को बुकिंग रेट पर ही सोना उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे निवेश और खरीद—दोनों के लिहाज से यह योजना बेहद फायदेमंद साबित हो रही है।
खरीद पर शुद्ध सोने के सिक्के उपहार
इसके साथ ही ग्राहकों के लिए आकर्षक उपहार योजना भी लागू की गई है। 50 हजार रुपये तक की गोल्ड खरीद पर 100 मिलीग्राम का शुद्ध सोने का सिक्का मुफ्त दिया जा रहा है, जबकि 25 हजार रुपये की सिल्वर और 25 हजार रुपये के डायमंड आभूषण की खरीद पर भी 100 मिलीग्राम का शुद्ध सोने का सिक्का उपहार स्वरूप प्रदान किया जा रहा है।
डिजिटल गोल्ड टेस्टिंग से पारदर्शिता
एग्जिबिशन में पारदर्शिता को और मजबूत करने के लिए आधुनिक डिजिटल गोल्ड टेस्टिंग मशीन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जिससे ग्राहक मौके पर ही खरीदे गए आभूषणों की शुद्धता की जांच कर सकते हैं। यह सुविधा वर्मा ज्वैलर्स की गुणवत्ता और भरोसे को और मजबूत करती है।
ग्राहकों ने की जमकर सराहना
स्थानीय खरीदारों ने एग्जिबिशन की जमकर सराहना की। प्रमोद ठाकुर, नितिन शर्मा, जाहिदा अख्तर, अजय कुमार और निकिता शर्मा ने बताया कि यहां उपलब्ध डिजाइनों की वैरायटी, फिनिशिंग और क्वालिटी बड़े शहरों के नामी शोरूम्स से कम नहीं है, बल्कि कई मामलों में उनसे बेहतर है।
अगला आयोजन ददाहु में होगा
वर्मा ज्वैलर्स के एग्जिक्यूटिव्स ने बताया कि नाहन में इस सफल आयोजन के बाद अगली एक्सक्लूसिव ज्वैलरी एग्जिबिशन श्री रेणुका जी क्षेत्र के ददाहु में आयोजित की जाएगी, जिससे सिरमौर के अन्य क्षेत्रों के ग्राहकों को भी प्रीमियम ज्वैलरी का लाभ मिल सके।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





