विधायक अजय सोलंकी ने किया नौका विहार का शुभारंभ, 1.60 करोड़ के विकास कार्यों की रखी नींव
त्रिलोकपुर /नाहन
हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर स्थित मां बाला सुंदरी प्रसिद्ध मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को अब माता के दर्शन के साथ-साथ शिव मंदिर तालाब में नौका विहार का भी आनंद मिलेगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

धार्मिक पर्यटन को नया आयाम देते हुए शनिवार को स्थानीय विधायक अजय सोलंकी ने नौका विहार सुविधा का शुभारंभ किया।माता लोकपुर मंदिर परिसर पहुंचने पर विधायक अजय सोलंकी का मंदिर न्यास समिति और स्थानीय लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

इसके उपरांत विधायक ने माता के दर्शन किए और नौका विहार स्थल पर स्थित शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की। पूजा के बाद विधायक अजय सोलंकी ने शिव मंदिर तालाब में नौका विहार सुविधा का उद्घाटन व शुभारंभ किया।

इस अवसर पर तालाब में बत्तखें और मछलियां भी छोड़ी गईं।इस दौरान विधायक अजय सोलंकी ने लगभग 30 लाख रुपये की लागत से निर्मित पशु औषधालय का उद्घाटन किया।
वहीं मंदिर परिसर में प्रस्तावित गौशाला तथा कैफेटेरिया के आसपास क्षेत्र के सौंदर्यकरण कार्य का शिलान्यास भी किया गया। कुल मिलाकर करीब 1 करोड़ 60 लाख रुपये की लागत से विकास कार्यों की नींव रखी गई।
शिलान्यास व उद्घाटन कार्यक्रम के बाद आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक अजय सोलंकी ने कहा कि धार्मिक पर्यटन के साथ-साथ नौका विहार और विकसित किए जा रहे सुंदर गार्डन श्रद्धालुओं और पर्यटकों को यहां अधिक समय बिताने का अवसर प्रदान करेंगे।

उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर में कैफेटेरिया और ऐतिहासिक धरोहरों को सहेजने वाला म्यूजियम पहले से मौजूद है, लेकिन उचित विजिबिलिटी के अभाव में इनका पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा था।

उन्होंने कहा कि नौका विहार और आसपास के क्षेत्र के सौंदर्यकरण से इन सुविधाओं का बेहतर उपयोग संभव होगा। इससे न केवल श्रद्धालुओं की आस्था को बल मिलेगा, बल्कि मंदिर न्यास समिति की आय बढ़ेगी और स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।

कार्यक्रम के उपरांत विधायक अजय सोलंकी और एसडीएम नाहन राजीव सांख्यान ने स्वयं नौका विहार किया, जिसका स्थानीय लोगों ने तालियों के साथ उत्साहपूर्वक स्वागत किया।
इस अवसर पर विधायक अजय सोलंकी के अलावा दलवीर सिंह, वीरेंद्र परमार, धर्मपाल, रमन शर्मा, भूपेंद्र कुमार, देवी चंद, जगपाल, सतनाम, रमेश चंद, बनारसी दास, संजीव कुमार,

शरवण कुमार, करम चंद, राजेंद्र, सुरेश ठाकुर, निखिल, लवली, बलदेव, युद्धवीर, सुभाष चौधरी, ललित, संदीप, धनवीर, परमजीत सहित अनेक प्रशासनिक अधिकारी और ग्रामवासी उपस्थित रहे।
इसके अलावा त्रिलोकपुर पंचायत की प्रधान रजनी, वार्ड सदस्य भूपेंद्र, वार्ड सदस्य डॉ. सुरेश, सुरेंद्र, कांग्रेसी नेता निखिल पुंडीर तथा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व सड़क सुरक्षा क्लब कालाअंब के अध्यक्ष सोमनाथ भाटिया भी कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





