लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सलूणी उपमंडल में दर्दनाक अग्निकांड, कुहंड गांव में घर और घास का भंडार जलकर राख

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

कड़ाके की ठंड के बीच सलूणी उपमंडल के कुहंड गांव में हुए अग्निकांड ने एक परिवार को खुले आसमान के नीचे ला खड़ा किया है। आग में मकान के साथ पशुओं के लिए जमा घास भी पूरी तरह नष्ट हो गई।

सलूणी/चंबा

कड़ाके की ठंड से जूझ रही सलूणी घाटी में ग्राम पंचायत मांझली के कुहंड गांव से एक बेहद पीड़ादायक घटना सामने आई है। यहां ग्रामीण रमेश कुमार के रिहायशी मकान में अचानक आग लग गई, जिसने कुछ ही पलों में पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी तेजी से फैली कि दो कमरों का पूरा मकान देखते ही देखते जलकर खाक हो गया और परिवार को संभलने का मौका तक नहीं मिल सका।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इस अग्निकांड में केवल मकान ही नहीं, बल्कि रमेश कुमार द्वारा अपने मवेशियों के लिए जमा की गई लगभग 1000 घास की बेठ भी पूरी तरह जल गई। इस नुकसान ने परिवार के सामने न सिर्फ रहने की गंभीर समस्या खड़ी कर दी है, बल्कि पशुओं के चारे का संकट भी पैदा हो गया है। सर्द मौसम में हुई इस घटना से पीड़ित परिवार की मुश्किलें और बढ़ गई हैं।

घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस तुरंत सक्रिय हो गए। एसडीएम सलूणी चंद्रवीर सिंह ने आग लगने की पुष्टि करते हुए बताया कि सूचना मिलते ही राहत दलों को मौके पर भेज दिया गया था। दमकल विभाग और स्थानीय पुलिस की टीमें घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में रखने और नुकसान का आकलन करने में जुटी हुई हैं।

फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। प्रशासन द्वारा इस अग्निकांड के कारणों की जांच की जा रही है। राहत एवं बचाव कार्य जारी हैं, लेकिन इस हादसे ने पीड़ित परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है और उनका वर्षों का संजोया आशियाना चंद पलों में राख में तब्दील हो गया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]