Himachalnow / चंबा
120 गाड़ियों की पार्किंग सुविधा, 1.73 करोड़ की लागत से होगा निर्माण
डलहौजी में पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
लोक निर्माण व शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने 21 फरवरी को डलहौजी में चर्च बैलून रोड पर एक करोड़ 73 लाख रुपये की लागत से बनने वाले पार्किंग भवन का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व शिक्षा मंत्री आशा कुमारी, नगर परिषद डलहौजी के अधिकारी, पार्षद गण और अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पर्यटकों और स्थानीय लोगों को मिलेगी राहत
मीडिया से बातचीत में मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि डलहौजी एक ऐतिहासिक और खूबसूरत पर्यटक स्थल है। सरकार की प्राथमिकता है कि यहां आने वाले पर्यटकों को बेहतरीन सुविधाएं और आकर्षक गतिविधियां मिलें। उन्होंने बताया कि नए पार्किंग भवन में लगभग 120 वाहनों के लिए जगह होगी, जिससे पर्यटकों और स्थानीय लोगों को पार्किंग की समस्या से राहत मिलेगी।
अर्बन हट्स और रोपवे की संभावनाएं
मंत्री ने यह भी कहा कि पार्किंग परिसर के समीप अर्बन हट्स बनाई जाएंगी, जिससे पर्यटकों को आरामदायक और आकर्षक ठहरने की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा, सरकार डलहौजी में रोपवे बनाने की संभावनाओं की भी तलाश कर रही है ताकि यहां के पर्यटन को और अधिक बढ़ावा दिया जा सके।
स्थानीय समस्याओं पर मंत्री की सहानुभूति
इस अवसर पर मंत्री ने स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनी और उन पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सरकार क्षेत्र के विकास और लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।
पूर्व शिक्षा मंत्री आशा कुमारी का आभार
पूर्व शिक्षा मंत्री आशा कुमारी ने विक्रमादित्य सिंह का स्वागत किया और उनका सम्मान किया। उन्होंने कहा कि डलहौजी में पार्किंग परिसर की सौगात देने के लिए मंत्री का आभार व्यक्त करती हैं। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि पूर्व शहरी विकास मंत्री जय बिहारी लाल खाची के बाद विक्रमादित्य सिंह पहले मंत्री हैं जिन्होंने डलहौजी में आकर स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान के लिए पहल की।
उद्घाटन समारोह में मौजूद गणमान्य लोग
इस अवसर पर पूर्व शिक्षा मंत्री आशा कुमारी के अलावा नगर परिषद डलहौजी के उपाध्यक्ष संजीव पठानिया, एसडीएम डलहौजी अनिल भारद्वाज, डीएफओ डलहौजी रजनीश महाजन, नगर परिषद डलहौजी की कार्यकारी अधिकारी राखी कौशल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी और स्थानीय लोग उपस्थित थे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group