निकट भविष्य में हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में किराये में छूट और निःशुल्क यात्रा की सुविधा केवल हिम बस कार्ड धारकों को ही मिलेगी। निगम प्रबंधन ने यात्रियों के लिए हिम बस कार्ड को अनिवार्य कर दिया है।
चंबा
रियायती यात्रा के लिए नया नियम लागू
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) ने यात्रियों को मिलने वाली सभी प्रकार की किराया रियायतों के लिए हिम बस कार्ड अनिवार्य कर दिया है। निगम के अनुसार भविष्य में बिना हिम बस कार्ड किसी भी यात्री को बसों में किराये में छूट या निःशुल्क यात्रा की सुविधा नहीं दी जाएगी और ऐसे यात्रियों को पूरा किराया अदा करना होगा।
किन्हें मिलेगी छूट, किन शर्तों पर
एचआरटीसी चंबा के उप मंडलीय प्रबंधक शुगल कुमार ने बताया कि महिलाओं को मिलने वाली 50 प्रतिशत किराया छूट, दिव्यांगजनों, गंभीर रोगों से पीड़ित मरीजों, पुलिस कर्मियों, प्रेस कर्मियों और छात्रों को दी जाने वाली सभी रियायतें अब केवल हिम बस कार्ड दिखाने पर ही मान्य होंगी। बस यात्रा के दौरान कार्ड प्रस्तुत न करने पर लाभार्थियों को सामान्य यात्री की तरह पूरा किराया देना होगा।
चंबा में बन चुके हैं लगभग 2000 कार्ड
उप मंडलीय प्रबंधक ने जानकारी दी कि जिला चंबा में अब तक लगभग 2000 हिम बस कार्ड बनाए जा चुके हैं। निगम की ओर से यात्रियों को समय रहते कार्ड बनवाने की सलाह दी गई है, ताकि भविष्य में यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।
इतनी है कीमत, ऑनलाइन-ऑफलाइन दोनों सुविधा
हिम बस कार्ड की कीमत 236 रुपये निर्धारित की गई है। यात्रियों की सुविधा के लिए कार्ड बनाने की व्यवस्था ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से उपलब्ध करवाई गई है। आधार कार्ड और एक फोटो के माध्यम से लोक मित्र केंद्रों से भी कार्ड बनवाया जा सकता है।
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
हिम बस कार्ड के लिए इच्छुक यात्री मोबाइल, कंप्यूटर या लैपटॉप के माध्यम से https://sso.hp.gov.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी करने और भुगतान के बाद मिलने वाले रजिस्ट्रेशन नंबर को नजदीकी एचआरटीसी बस स्टैंड के काउंटर पर दिखाकर हिम बस कार्ड प्राप्त किया जा सकता है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group






