HNN/ नाहन
अध्यक्ष एवं एसडीएम नगरोटा बगवां शशिपाल नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला स्तरीय लिदबड़ मेला नगरोटा बगवां में 25 से 28 मार्च तक मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान लगने वाले टैन्ट, साउंड सिस्टम, एलईडी, निमंत्रण पत्र, जनरेटर, सोविनयर, फोटोग्राफ, सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए पण्डाल व फलैक्स तथा गांधी ग्राउंड में लगने वाले मेले के लिए झूलों के लिए निविदाएं आमंत्रित की गई हैं।
उन्होंने बताया कि इच्छुक व्यक्ति 14 मार्च, 2022 को दोपहर बाद 2 बजे तक एसडीएम कार्यालय, नगरोटा बगवां में अपनी निविदाएं जमा करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि निविदाएं उसी दिन सायं 3 बजे तक खोली जाएंगी। एसडीएम ने इच्छुक लोगों से आग्रह किया है कि वे मेले के दौरान लगने वाले सामान से सम्बन्धित निविदाओं की विस्तृत जानकारी व शर्तों के सम्बन्ध में एसडीएम कार्यालय में किसी भी कार्यदिवस में सम्पर्क कर सकते हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





