HNN/ चंबा
उत्तर भारत की प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा में राधा अष्टमी के शाही स्नान के लिए जम्मू-कश्मीर सहित अन्य राज्यों से भारी तादाद में भक्त डल झील की ओर निकल पड़े हैं। बता दें कि इस बार मणिमहेश यात्रा 19 अगस्त से शुरू हुई जो कि 2 सितंबर तक जारी रहेगी। जब से मणिमहेश यात्रा शुरू हुई है तब से लेकर अभी तक लाखों की तादाद में श्रद्धालु यहां पहुंच चुके हैं।
बड़ी बात यह है कि यात्रा के दौरान मंगलवार तक 1.18 लाख शिवभक्त डल झील में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। वहीँ, मणिमहेश यात्रा में राधाष्टमी पर्व पर डल झील में शाही न्हौण तीन सितंबर दोपहर 12 बजकर 31 मिनट पर आरंभ होगा, जबकि चार सिंतबर सुबह 10:41 मिनट तक यह स्नान चलेगा। इस अवधि के बीच मणिमहेश डल झील में स्नान करने का शुभ मूर्हत रहेगा। ऐसे में भारी संख्या में श्रद्धालु यहां डल झील में आस्था की डुबकी लगाने पहुंचेंगे।
बता दें कि मणिमहेश यात्रा में राधाष्टमी के शाही स्नान के लिए हजारों की तादाद में श्रद्धालु भरमौर होते हुए डल झील की ओर कूच कर रहे है। यात्रा के दौरान हिमाचल पुलिस बटालियन, चंबा पुलिस, गृह रक्षक जवानों सहित करीब 700 पुलिस जवान सुरक्षा व्यवस्था और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए तैनात किए गए हैं।