लम्बागांव थाना क्षेत्र के कर्णघट्ट गांव में पारिवारिक झगड़े के दौरान घायल हुई 55 वर्षीय महिला अंजना देवी की मौत के मामले ने हत्या का रूप ले लिया है। पुलिस ने मृतका के बेटे दीप राज को गिरफ्तार कर भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
कांगड़ा / लम्बागांव
घरेलू विवाद ने लिया हिंसक रूप
यह घटना 1 अक्तूबर को उस समय हुई जब हरनाम सिंह के परिवार में आपसी विवाद ने उग्र रूप धारण कर लिया। परिवार के सदस्यों के बीच हुई बहस के दौरान हरनाम सिंह की बेटी, जो शादी के बाद भी मायके में रह रही थी, अपनी भाभी से उलझ गई। झगड़े में पूरा परिवार शामिल हो गया और बीच-बचाव करने आई अंजना देवी को बेटे दीप राज द्वारा मारपीट में गंभीर चोटें लगीं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इलाज के दौरान हुई मौत
परिजनों के अनुसार अंजना देवी पहले से बीमार थीं और उन्हें अपेंडिक्स की शिकायत भी थी। झगड़े के अगले दिन हरनाम सिंह ने अपने बेटे दीप राज के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। अंजना देवी को पहले जयसिंहपुर अस्पताल ले जाया गया और बाद में टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां 8 अक्तूबर को उनकी मौत हो गई।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





