ज्वालामुखी उपमंडल की प्रतिभाशाली खिलाड़ी वंशिका गोस्वामी ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक हासिल किया। राजस्थान के भारतगढ़ में आयोजित प्रतियोगिता में उन्होंने फाइनल तक शानदार मुकाबले करते हुए क्षेत्र का मान बढ़ाया।
ज्वालामुखी/कांगड़ा
प्रतिभा का प्रदर्शन, रजत पदक से नवाजी गई वंशिका
राजकीय महाविद्यालय ज्वालामुखी की छात्रा वंशिका गोस्वामी ने बॉक्सिंग रिंग में दमदार प्रदर्शन करते हुए खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में सिल्वर मेडल जीतकर अपनी प्रतिभा का प्रमाण दिया। उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की क्षेत्रभर में प्रशंसा हो रही है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
परिवार ने व्यक्त की खुशी, पिता ने कहा— बेटी ने बढ़ाया मान
वंशिका के पिता शशि गोस्वामी ने बताया कि प्रतियोगिता में कड़ी चुनौती के बीच वंशिका ने फाइनल तक पहुंचकर बेहतरीन प्रदर्शन किया। परिवार, रिश्तेदारों और स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है।
राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहले भी जीत चुकी कई खिताब
वंशिका इससे पहले भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की कई प्रतियोगिताओं में उपलब्धियां हासिल कर चुकी हैं। उनकी प्रतिभा को देखते हुए स्थानीय विधायक संजय रतन ने उन्हें पूर्व में सम्मानित किया था तथा मुख्यमंत्री से विशेष सम्मान दिलवाने का आश्वासन भी दिया था।
विधायक ने दी बधाई, प्रतिभा को प्रोत्साहन देने की उठी मांग
वंशिका की उपलब्धि पर ज्वालामुखी के विधायक संजय रतन ने परिवार को बधाई दी और उनकी लगन की सराहना की। वहीं स्थानीय लोगों ने सरकार से आग्रह किया कि इस प्रतिभावान खिलाड़ी को उचित सम्मान और सहयोग प्रदान किया जाए ताकि वह भविष्य में और भी ऊंचाइयां छू सके।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





