लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

लंबलू के उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करवाने के लिए 10 नवंबर तक का समय

PARUL | 2 नवंबर 2024 at 6:41 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/हमीरपुर

विद्युत उपमंडल लंबलू के उपभोक्ताओं को बिजली के बिल जमा करवाने के लिए 10 नवंबर तक का समय दिया गया है। सहायक अभियंता ज्ञान चंद भाटिया ने कहा कि उपमंडल के जिन विद्युत उपभोक्ताओं ने अभी तक अपने बिलों का भुगतान नहीं किया है, वे इनका भुगतान 10 नवंबर तक उपमंडल कार्यालय के काउंटर पर या ऑनलाइन माध्यम से कर दें।

उन्होंने बताया कि इस तिथि तक बिल जमा न करवाने वाले उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन पूर्व सूचना के बगैर ही काट दिए जाएंगे। सहायक अभियंता ने उपमंडल के सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि बिजली बिलों का भुगतान समय पर करने से न केवल विद्युत व्यवस्था सुचारु रूप से चलती है, बल्कि उपभोक्ताओं को भी परेशानी से बचाया जा सकता है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

सहायक अभियंता ज्ञान चंद भाटिया ने कहा कि उपमंडल के सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया जाता है कि वे अपने बिजली बिलों का भुगतान 10 नवंबर तक अवश्य कर दें, ताकि उन्हें किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि बिजली बिलों का भुगतान समय पर करने से उपभोक्ताओं को विद्युत सेवाओं का लाभ मिलता है और विद्युत व्यवस्था भी सुचारु रूप से चलती है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]