मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने इतिहास रचते हुए लंदन स्थित हाउस ऑफ लॉर्ड्स में भाषण दिया। इस अवसर पर उन्हें इंडो-यूरोपियन बिज़नेस फ़ोरम की ओर से ‘लीडरशिप एंड गवर्नेंस अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया।
शिमला
हाउस ऑफ लॉर्ड्स में ऐतिहासिक संबोधन
इंडो-यूरोपियन बिजनेस फोरम द्वारा आयोजित शिखर सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने वैश्विक निवेशकों को हिमाचल प्रदेश में निवेश की असीमित संभावनाओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वच्छ ऊर्जा, पर्यटन, बाग़वानी, सूचना प्रौद्योगिकी और स्वास्थ्य क्षेत्र में निवेश के अनेक अवसर मौजूद हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
युवाओं और महिलाओं के लिए नई राहें
मुख्यमंत्री ने कहा कि निवेश से न केवल प्रदेश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी, बल्कि युवाओं के लिए नए रोज़गार अवसर भी खुलेंगे। माताओं-बहनों को आत्मनिर्भर बनाने के साथ ही आने वाली पीढ़ियों के लिए सुरक्षित और उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त होगा।
सम्मान समर्पित प्रदेशवासियों को
इस अवसर पर मुख्यमंत्री को ‘लीडरशिप एंड गवर्नेंस अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया। उन्होंने यह सम्मान प्रदेश की जनता को समर्पित करते हुए कहा कि हिमाचल निरंतर नई ऊँचाइयाँ छू रहा है और विकास की नई गाथाएँ लिख रहा है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





