लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Ajit Pawar Plane Crash

Ajit Pawar Plane Crash / महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार का प्लेन क्रैश में निधन, PM मोदी ने जताया दुख

रोहतांग दर्रा 10 दिसंबर तक पर्यटकों के लिए खोलने का निर्णय, आवाजाही मौसम पर निर्भर रहेगी

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 4 दिसंबर 2025 at 12:24 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

मनाली–रोहतांग मार्ग पर बीआरओ कार्य के कारण दो दिन बंद रहने के बाद दर्रे को 10 दिसंबर तक बहाल रखने की अधिसूचना जारी की गई है। पर्यटकों की आवाजाही मौसम की अनुकूलता के आधार पर अनुमति होगी।

मनाली

दर्रा बहाल, पर्यटक दोबारा कर सकेंगे दीदार
जिला प्रशासन ने अधिसूचना जारी कर रोहतांग दर्रे को 10 दिसंबर तक पर्यटकों के लिए खोल दिया है। बीआरओ द्वारा सड़क निर्माण कार्य के चलते मंगलवार और बुधवार को दर्रा बंद रहा था, जबकि वीरवार से पर्यटक फिर से दर्रे की ओर जा सकेंगे। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आवाजाही पूरी तरह मौसम की स्थिति पर निर्भर करेगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

प्रशासन ने किया निरीक्षण, कारोबारियों ने जताया आभार
डीसी तोरुल एस. रवीश ने मनाली–रोहतांग सड़क का निरीक्षण किया, उनके साथ एसडीएम मनाली रमन शर्मा मौजूद रहे। पर्यटन कारोबारियों — होटल एसोसिएशन के निवर्तमान उपाध्यक्ष रोशन ठाकुर, टैक्सी यूनियन के प्रधान राजकमल और लग्जरी कोच एसोसिएशन के प्रधान कपिल — ने दर्रा बहाल करने के फैसले पर प्रशासन का आभार जताया।

वाहन आवागमन का समय निर्धारित
एसडीएम मनाली रमन शर्मा ने बताया कि रोहतांग की ओर वाहनों की आवाजाही सुबह 9 बजे तक शुरू की जाएगी और सभी वाहनों को सायं 3 बजे से पहले मनाली लौटना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए की गई है तथा मौसम खराब होने पर दर्रा तुरंत बंद किया जा सकता है।

Alternative Hindi Title 1

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]