पर्यटन नगरी मनाली के प्रमुख मालरोड क्षेत्र में पुलिस ने लंबे समय से सक्रिय देह व्यापार गिरोह का भंडाफोड़ किया है। कार्रवाई में तीन महिलाओं समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि जबरन इस धंधे में धकेली गई चार युवतियों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है।
कुल्लू/मनाली
सुनियोजित कार्रवाई में पुलिस को मिली सफलता
मनाली मालरोड क्षेत्र में देह व्यापार की शिकायतों के बाद पुलिस ने रणनीतिक तरीके से कार्रवाई की। रविवार शाम को पुलिस टीम ने संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखते हुए पर्यटकों से सौदेबाजी कर रहे गिरोह के सदस्यों को मौके पर दबोच लिया, जिसके बाद पूरे नेटवर्क का खुलासा हुआ।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
तीन महिलाएं और दो पुरुष गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में तीन महिलाओं और दो पुरुषों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार पुरुषों की पहचान 29 वर्षीय विश्वदेव पुत्र धर्मचंद निवासी बढ़ई, तहसील व जिला कुल्लू तथा 23 वर्षीय सूरज पुत्र कर्ण कुमार निवासी जिला कठुआ, जम्मू-कश्मीर के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार महिलाएं दिल्ली और पंजाब से संबंधित बताई जा रही हैं।
चार युवतियों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने चार युवतियों को रेस्क्यू किया, जिन्हें जबरन देह व्यापार के धंधे में धकेला गया था। पुलिस ने उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाकर आवश्यक प्रक्रिया शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी को सौंपी गई जांच
मामले की जांच का जिम्मा थाना प्रभारी मनीष को सौंपा गया है। पुलिस पूरे नेटवर्क, इसके संचालन और संभावित अन्य संलिप्त लोगों की भूमिका की गहनता से जांच कर रही है।
न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया जारी
डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया जारी है और मामले में कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





