लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

मनाली मालरोड में देह व्यापार गिरोह का पर्दाफाश, पांच आरोपी गिरफ्तार, चार युवतियां रेस्क्यू

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 22 दिसंबर 2025 at 8:24 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

पर्यटन नगरी मनाली के प्रमुख मालरोड क्षेत्र में पुलिस ने लंबे समय से सक्रिय देह व्यापार गिरोह का भंडाफोड़ किया है। कार्रवाई में तीन महिलाओं समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि जबरन इस धंधे में धकेली गई चार युवतियों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है।

कुल्लू/मनाली

सुनियोजित कार्रवाई में पुलिस को मिली सफलता
मनाली मालरोड क्षेत्र में देह व्यापार की शिकायतों के बाद पुलिस ने रणनीतिक तरीके से कार्रवाई की। रविवार शाम को पुलिस टीम ने संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखते हुए पर्यटकों से सौदेबाजी कर रहे गिरोह के सदस्यों को मौके पर दबोच लिया, जिसके बाद पूरे नेटवर्क का खुलासा हुआ।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

तीन महिलाएं और दो पुरुष गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में तीन महिलाओं और दो पुरुषों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार पुरुषों की पहचान 29 वर्षीय विश्वदेव पुत्र धर्मचंद निवासी बढ़ई, तहसील व जिला कुल्लू तथा 23 वर्षीय सूरज पुत्र कर्ण कुमार निवासी जिला कठुआ, जम्मू-कश्मीर के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार महिलाएं दिल्ली और पंजाब से संबंधित बताई जा रही हैं।

चार युवतियों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने चार युवतियों को रेस्क्यू किया, जिन्हें जबरन देह व्यापार के धंधे में धकेला गया था। पुलिस ने उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाकर आवश्यक प्रक्रिया शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी को सौंपी गई जांच
मामले की जांच का जिम्मा थाना प्रभारी मनीष को सौंपा गया है। पुलिस पूरे नेटवर्क, इसके संचालन और संभावित अन्य संलिप्त लोगों की भूमिका की गहनता से जांच कर रही है।

न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया जारी
डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया जारी है और मामले में कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]