HNN/ शिमला
रोहतांग दर्रा सहित प्रदेश की ऊंची चोटियों पर बीते रोज एक बार फिर बर्फबारी हुई है जिससे शीतलहर तेज हो गई है। बता दें कि बीते कल रोहतांग दर्रा सहित अटल टनल रोहतांग, राहनीनाला, मढ़ी, पतालसू पीक, इंद्र किला, लद्दाखी पीक, सेवन सिस्टर पीक, हनुमान टिब्बा, मकरवे, शिकरवे की पहाड़ियों, भृगु, दशौहर, बारालाचा, जिंगजिंगबार, घेपन पीक, कुंजुम दर्रा, दारचा, छोटा व बड़ा शिगरी ग्लेशियर, नील कंठ दर्रा की चोटियों में बर्फबारी हुई है।
उधर, प्रदेश के कई क्षेत्रों में सोमवार और बुधवार को बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है। मैदानी क्षेत्रों में दोनों दिन गर्ज के साथ बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी हुआ है। हालांकि, मंगलवार को मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई है। 9 और 10 मार्च को पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते मौसम में फिर बदलाव आने के आसार हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





