लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

रोटरी क्लब नाहन ने कोलर वन परिक्षेत्र में किया पौधारोपण

Published ByPARUL Date Aug 31, 2023

HNN/नाहन

रोटरी क्लब नाहन द्वारा कोलर वन परिक्षेत्र मे पौधारोपण किया गया। क्लब के सभी सदस्यों ने पौधरोपण करने से पहले यज्ञ किया गया। यज्ञ के बाद उन्होंने त्रिवेणी नीम, पीपल और बरगद के पौधे लगाए। इसके साथ-साथ 60 अन्य पौधे भी लगाए, जिसमें क्लब के सदस्यों द्वारा गुलमोहर, बॉटल ब्रश, जाकरेंडा, गुलीक्का, नीम व बॉटल पाम के पौधे लगाए गए।

क्लब द्वारा आयोजित इस वन महोत्स्व में सुरेंद्र कुमार वन परिक्षेत्र अधिकारी कोलर मुख्यातिथि के रूप में सम्मानित हुए। क्लब के इस वन महोत्स्व में BO कोलर सुरेंदर ठाकुर, वन रक्षक नायब सिंह और वन रक्षक शुभम चौहान के साथ साथ कोलर 30 स्थानीय निवासियों ने भी भाग लिया।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841