बोले- जब तक मांगे नहीं होती पूरी तब तक धरना स्थल नहीं करेंगे खाली
HNN/ पांवटा
सिविल अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट की स्थाई नियुक्ति को लेकर अड़े पांवटा साहिब व्यवस्था परिवर्तित मंच का धरना प्रदर्शन दसवें दिन में प्रवेश कर गया है। हालांकि बीते रोज प्रशासन द्वारा प्रदर्शनकारियों को एक नोटिस भी थमा दिया गया था जिसमें साफ-साफ लिखा था कि वह धरना स्थल को खाली कर दें। जिसके लिए प्रदर्शनकारियों को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
बावजूद इसके बुधवार को भी प्रदर्शनकारी धरना स्थल पर डटे रहे। प्रदर्शनकारियों की मानें तो जब तक सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में रेडियोलॉजिस्ट की स्थाई नियुक्ति नहीं हो जाती तब तक यह प्रदर्शन जारी रहेगा। बता दें कि बुधवार को प्रदर्शकारियों के साथ धरना स्थल पर भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष व राज्य कार्यकारिणी सदस्य मदन मोहन शर्मा और रोशन चौधरी भी मौजूद रहे।
पांवटा साहिब व्यवस्था परिवर्तन मंच के संयोजक सुनील चौधरी ने बताया कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक वह धरना स्थल खाली नहीं करेंगे। उधर, प्रशासन की ओर से मौके पर पहुंचे तहसीलदार वेदप्रकाश अग्निहोत्री का कहना है कि ये इलाका साइलेंस जोन है। इस बारे में अस्पताल प्रशासन की ओर से शिकायत मिली है। शिकायत में कहा गया है कि धरने पर बैठे लोग रुक-रुक कर नारेबाजी और अस्पताल में प्रवेश भी कर रहे हैं, जिससे अस्पताल का कामकाज बाधित हो रहा है और मरीजों को परेशानी हो रही है। बताया कि शिकायत के बाद कार्यवाही करते हुए प्रशासन ने ये कदम उठाया है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





