लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

रीना कश्यप ने करी विधायक प्राथमिकता योजनाओं की रिव्यू बैठक की अध्यक्षता

Published BySAPNA THAKUR Date Jan 10, 2022

HNN/ सराहां

जिला सिरमौर के पच्छाद उपमंडल मुख्यालय सराहां में सोमवार को पच्छाद की विधायक रीना कश्यप ने विधायक प्राथमिकता योजनाओं की रिव्यू बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में पच्छाद उपमंडल के विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में विशेषकर 2020-21 व 2021-22 की योजनाए, जोकि विधायक प्राथमिकता है उनका रिव्यू किया गया। जिसमें पच्छाद उपमंडल के तहत आने वाले जामुन की सेर व काटली पंचायत की पर्वत धारा योजना पर चर्चा हुई।

पर्वत धारा योजना में 8 विभाग सम्मिलित हैं। पर्वत धारा योजना में मुख्य रोल जलशक्ति विभाग तथा वन विभाग का है। इसके अतिरिक्त टूरिज्म विभाग द्वारा सड़कों के किनारे पर्यटकों के लिए बेंच बनाए जाने प्रस्तावित है। इसके साथ ही ऊर्जा विभाग द्वारा उपमंडल में सोलर लाइट लगाने का प्रस्ताव भी है, जिस पर चर्चा हुई। इसके साथ ही विधायक ने अगली बैठक में मत्स्य विभाग के अधिकारियों को उपस्थित होने के लिए निर्देश दिए। क्योंकि कुछ पंचायतों में मत्स्य विभाग के कार्य लंबित थे।

विधायक रीना कश्यप ने बताया कि स्वास्थ्य, जलशक्ति, लोक निर्माण विभाग की बहुत सी योजनाओं पर चर्चा हुई। लोक निर्माण विभाग व जलशक्ति विभाग की जो योजनाएं गत वर्ष विधायक प्राथमिकता में डाली गई थी। अधिकारियों को जल्द उनकी डीपीआर बनाने के निर्देश दिए गए। ताकि इन योजनाओं के लिए बजट स्वीकृत करवाया जा सके। इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग तथा जल शक्ति विभाग की जो योजनाएं तैयार हो गई हैं, उनके उद्घाटन को लेकर अधिकारियों से चर्चा की गई।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841