HNN/ कुल्लू
जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार में स्थित गांव की घियागी के पास दोघरी नाला नामक स्थान पर भीषण अग्निकांड हुआ है, जिसमें 10 कमरे और साथ बनी झोपड़ी सहित कुक झुलस गया है। रिसोर्ट के कुक ब्रम्हदत निवासी घियागी आग में झुलस गया जिसे उपचार के लिए बंजार अस्पताल में भिजवाया गया है।बताया जा रहा है कि रिसोर्ट इकबाल कौर का है उन्होंने इसे मंडी में सरकाघाट तहसील के नैन गांव के रहने वाले सतपाल गुलेरिया को किराए पर दिया हुआ था।
घटना रात 12:30 बजे की है । बताया जा रहा है कि रिसोर्ट में पहले एक चिंगारी सुलग रही थी, जिसने कुछ मिनटों में विकराल रूप धारण करते हुए रिसोर्ट को अपनी चपेट में ले लिया। इस भीषण अग्निकांड की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा अग्निशमन विभाग को दी घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
अग्निकांड की घटना में रिसोर्ट का कंप्यूटर, सोफे, बेड, स्टोर, वाटर पंप, कंबल, क्रोकरी सहित सारा सामान जल कर राख हो गया। इस घटना में रिसोर्ट के संचालक को 80 लाख की संपत्ति का नुक्सान हुआ है। डीएसपी खजाना राम ने बताया कि आग किन कारणों से लगी है इसका खुलासा अभी तक नहीं हुआ है। पुलिस की टीम जांच कर रही हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group