लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

रिपोर्ट तैयार होते ही जदरांगल में शुरू होगा सीयू का काम

SAPNA THAKUR | Dec 5, 2021 at 12:52 pm

HNN/ धर्मशाला

केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश के लिए धर्मशाला के जदरांगल में चिन्हित भूमि की जूलॉजिकल रिपोर्ट तैयार होते ही कार्य शुरू होगा। जूलॉजिकल सर्वे की टीम लगातार रिपोर्ट तैयार करने में जुटी हुई है। जदरांगल में सीयू के निर्माण को लेकर विधानसभा क्षेत्र धर्मशाला के विधायक विशाल नैहरिया भी विशेष रूचि दिखा रहे हैं।

यही कारण है कि जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (कोलकाता) की टीम को जदरांगल में सीयू के निर्माण के लिए भूमि की दक्षता को परख रही है। जूलॉजिकल सर्वे की टीम जल्द ही अपनी रिपोर्ट को जिला प्रशासन को सौंप देगी। रिपोर्ट मिलते ही जदरांगल में सीयू भवन का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

गौर रहे कि केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश के लिए धर्मशाला के जदरांगल में जमीन को चिन्हित किया गया है। लेकिन जूलॉजिकल सर्वे की टीम ने कुछ आपत्तियां दर्ज की थी। लेकिन विधायक विशाल नैहरिया की जदरांगल में सीयू निर्माण की रुचि को देखते हुए सर्वे टीम ने दोबारा जदरांगल पहुंची और जूलॉजिकल सर्वे किया, जिसकी जल्द ही रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंप दी जाएगी।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841