लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

रा प्रा कें विद्यालय तलमेहडा में दो अध्यापकों की नियुक्ति होने पर स्थानीय लोगों ने विधायक का जताया आभार

Published ByPARUL Date Aug 31, 2024

HNN/ऊना/वीरेंद्र बन्याल

उप- तहसील जोल के अंतर्गत आने वाले राजकीय प्राथमिक केंद्र विद्यालय तलमेहड़ा में सरकार द्वारा दो शिक्षकों की नियुक्ति की गई। ध्यानार्थ रहे कि शिक्षा से जूझ रहे जिला ऊना के एलिमेंट्री विभाग को संजीवनी मिली है। जिला ऊना के प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की ओर से ऊना जिले के उन प्रारंभिक स्कूलों को 59 जेबीटी अध्यापक मिले हैं। जिन स्कूलों में या तो कोई भी शिक्षक तैनात नहीं था या एक शिक्षक की तैनाती थी। इसके अलावा कुछ ऐसे स्कूलों में भी जेबीटी के बैच वाइज अध्यापकों की नियुक्ति की गई। जिला ऊना के प्रारंभिक शिक्षा विभाग के उपनिदेशक डॉ सोम लाल धीमान की ओर से नियुक्ति पत्र जारी कर दिए गए हैं।


इनमें से 59 नियुक्तियां जिला ऊना से विभिन्न श्रेणियां के बैचवाइज आधार पर हुई है।
वहीं शिक्षा खंड जोल के तहत राजकीय प्राथमिक केंद्र पाठशाला तलमेहडा में पिछले कई सालों से अध्यापकों के कई पद रिक्त चल रहे थे। जिन पर दो जेबीटी अध्यापकों सरोज कुमारी अंब और सपना कुमारी ज्वालाजी की नियुक्ति हो गई है।वहीं उप प्रधान खरयालता अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि चिंतपूर्णी क्षेत्र के विधायक सुदर्शन सिंह बबलू के प्रयासों से दो अध्यापकों की नियुक्तियां हुई है।

जिससे क्षेत्र के लोगों में खुशी के लहर दौड़ गई है। इस नियुक्ति पर ग्राम पंचायत खरयालता के उप प्रधान अशोक कुमार मोनू, स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों एवं स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान राधेश्याम, बीडीसी सदस्य राजेंद्र ठाकुर, किरना देवी,राकेश सिंह,रीना देवी, मधुबाला,बिशन दास, अंजू बाला, रणधीर सिंह,विनोद शर्मा, अंजली देवी, विजय रायजादा, रविंद्र कुमार, सुनील कुमार, मक्खन सिंह,सोनू, विशाल साहनी, नीरज साहनी, राकेश कुमार, चंद्रभूषण राणा ने मुख्यमंत्री एवं क्षेत्र विधायक सुदर्शन सिंह बबलू का आभार व्यक्त किया है।

क्या कहते हैं शिक्षा विभाग उपनिदेशक डॉ० सोमलाल धीमानप्रारंभिक शिक्षा विभाग ऊना के उपनिदेशक डॉ सोम लाल धीमान ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला ऊना के एलिमेंट्री विभाग ने प्रारंभिक स्कूलों को 59 अध्यापकों की नियुक्तियां की गई है। जिन अध्यापकों ने अभी तक जिन स्कूलों में जाकर अपनी उपस्थिति नहीं दर्ज करवाई है। उनको सात दिन का समय भी दिया गया है। इन सात दिनों के भीतर ही अपने-अपने स्कूलों में जाकर अपनी उपस्थिति देनी होगी।

Join Whatsapp Group +91 6230473841