HNN/शिमला
राजधानी शिमला में एक सरकारी अधिकारी द्वारा शर्मनाक हरकत की गई है। जहां एक पटवारी आपदा में भी रिश्वत लेने से बाज़ नहीं आया है। बताया जा रहा है कि प्रदेश में आई आपदा के दौरान पटवारी ने बेघर परिवार के मुखिया से राहत के तौर पर दी गई राशि में से 20 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की गई थी। आरोपी राकेश शर्मा पटवारी को पुलिस द्वारा रंगे हाथों पकड़ लिया गया है और गिरफ्तार करके मामला दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मामला राजधानी शिमला के नारकंडा का है। जहां भारी बारिश के कारण रामलाल का घर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसके चलते उसे सरकार द्वारा राहत कोष के तौर पर 1.20 लाख की राशि जारी की थी। जिसके बाद पटवारी ने परिवार को जारी की गई राशि में से 20 हजार रुपए मांगे थे।
जिसके बाद पटवारी राकेश शर्मा के खिलाफ स्टेट विजिलेंस व एंटी क्रप्शन ब्यूरो ने नारकंडा शिकायत दर्ज कराई गई। शिकायत मिलने के बाद विजिलेंस विभाग ने इंस्पेक्टर छतर सिंह की अध्यक्षता में एक टीम ट्रैप के लिए बनाई और पटवारी को रंगे हाथ पकड़ लिया। विजिलेंस ब्यूरो द्वारा मामला दर्ज करके जांच शुरुर कर दी गई है।