शिमला
राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश एसडीआरएफ का उत्कृष्ट प्रदर्शन
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की एसडीआरएफ और सीएसआरआर प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान हासिल करने पर हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) को बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने टीम के शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश की आपदा प्रबंधन क्षमताओं में एसडीआरएफ की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।
एसडीआरएफ को सशक्त बनाने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार एसडीआरएफ को नवीनतम तकनीक और आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने गृह विभाग को एसडीआरएफ के साथ एक डॉग स्क्वायड स्थापित करने के निर्देश दिए और बचाव कार्यों को और मजबूती देने के लिए 700 होमगार्ड्स की भर्ती शीघ्र शुरू करने का भी आदेश दिया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
आधुनिक उपकरणों से लैस टीम ने दिखाया दमखम
एडीजीपी होमगार्ड और नागरिक सुरक्षा विभाग सतवंत अटवाल ने बताया कि विभाग को एसडीआरएफ के लिए 12 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है, जिसकी मदद से अत्याधुनिक उपकरण खरीदे गए। गाजियाबाद में आयोजित प्रतियोगिता के दौरान इन उपकरणों के प्रदर्शन से टीम को सफलता मिली।
विजेता टीम में तीन जिलों के जवान शामिल
एसडीआरएफ की विजेता टीम में शिमला, मंडी और कांगड़ा जिलों से 18 सदस्य शामिल थे। उन्होंने पहले उत्तरी क्षेत्रीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया और उसके बाद राष्ट्रीय स्तर पर सात राज्यों को पछाड़ते हुए खिताब अपने नाम किया।
सम्मान समारोह में मंत्री और अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह, मुख्यमंत्री के ओएसडी गोपाल शर्मा, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह ओंकार चंद शर्मा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





