लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में नाहन एवीएन स्कूल की जसमीत और ऐनम ने किया हिमाचल…

PRIYANKA THAKUR | 7 फ़रवरी 2023 at 4:37 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN / नाहन

स्थानीय एवीएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल की दो होनहार छात्राओं ने गुजरात मे आयोजित 30वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में साइंस प्रोजेक्ट रिपोर्ट की राष्ट्रीय स्पर्धा में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य शिक्षाविद केके चन्दोला के अनुसार विगत वर्षों की भांति इस वर्ष विद्यालय की साइंस गतिविधियों में विद्यालय का राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। जिसमें उनके विद्यालय की छात्राओं ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

केके चन्दोला के अनुसार गुजरात साइंस सिटी, एसएआई एजुकेशन कैंपस, अहमदाबाद में आयोजित 30वें राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस मे ऐनम और जसमीत ने 27 जनवरी से 31 जनवरी 2003 तक गुजरात साइंस सिटी, अहमदाबाद में आयोजित 30वें राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में भाग लिया। इसमें भारत के 658 बाल वैज्ञानिकों और खाड़ी देशों के 18 बाल वैज्ञानिकों ने भाग लिया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

30वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का उद्घाटन इस वर्ष गुजरात के शिक्षा मंत्री कुबेर ने किया था। साबरमती आश्रम, रिवर फ्रंट, अटल ब्रिज, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी और साइंस सिटी का दौरा भी आयोजित किया गया। विद्यालय में जसमीत कौर उसकी सहयोगी आरुशी, ऐनम और उसकी सहयोगी नवीहा तथा छात्राओं की गाइड अध्यापिकायें सुनिता कांत और आशा तथा सिरमौर के विद्यार्थियों के साथ गुजरात गई एस्कॉर्ट टीचर प्रियंका पुंडीर को स्कूल में प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। इस उपलब्धि के लिए प्रधानाचार्य केके चन्दोला ने सभी अध्यापकों ,विद्यार्थियों और अभिभावकों को अपनी बधाई भी दी l

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]