नाहन पुलिस लाइन में 190 बहादुर जवानों को श्रद्धांजलि
हिमाचल नाऊ न्यूज़ नाहन
राष्ट्र की सुरक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले बहादुर पुलिसकर्मियों के सर्वोच्च बलिदान को नमन करने के लिए मंगलवार को जिला सिरमौर मुख्यालय नाहन की पुलिस लाइन में राष्ट्रीय पुलिस स्मृति दिवस (शहीदी दिवस) अत्यंत गरिमापूर्ण ढंग से मनाया गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इस भावपूर्ण अवसर पर, हिमाचल पुलिस के साथ-साथ केंद्रीय सुरक्षा बलों और अर्ध सैनिक बलों के वर्ष भर में शहीद हुए कुल 190 जवानों को सिरमौर पुलिस द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई।जिला सिरमौर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) निश्चित सिंह नेगी सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा, महिला पुलिस थाना प्रभारी, नाहन सदर पुलिस थाना प्रभारी और नाहन पुलिस लाइन प्रभारी जैसे अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने शहीदों के नाम पढ़कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी और उनके अदम्य साहस को याद किया।
इस वर्ष शहीद हुए 190 जवानों में हिमाचल पुलिस का कोई जवान शामिल नहीं था, जो प्रदेश के लिए राहत की बात रही।पुलिस अधीक्षक निश्चित सिंह नेगी ने इस अवसर पर शहीद जवानों के शौर्य को याद करते हुए बताया कि भारतीय पुलिस कर्मियों के बलिदान को सम्मानित करने के लिए हर साल 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है।
उन्होंने दिवस के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह दिन विशेष रूप से 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख के हॉट स्प्रिंग्स में चीनी सेना द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में शहीद हुए उन दस पुलिस अधिकारियों और जवानों की याद में स्थापित किया गया था।
यह दिवस हमें कर्तव्य पालन करते हुए शहीद होने वाले पुलिस अधिकारियों के सर्वोच्च बलिदान को याद करने और राष्ट्र की सुरक्षा में उनकी अमूल्य भूमिका को पहचानने का अवसर देता है।
एसपी नेगी और अन्य अधिकारियों ने शहीदों के सम्मान में पुष्पचक्र अर्पित किए। पूरे भारत में इस दिवस पर कार्यक्रम आयोजित होते हैं और नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पर भी केंद्रीय स्तर का कार्यक्रम होता है, जहाँ देश भर के शहीद पुलिस एवं पैरामिलिट्री अधिकारियों एवं जवानों के नाम पढ़े जाते हैं और उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की जाती है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group




