लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

शिमला में एलन मस्क के नाम पर साइबर ठगी, करोड़ों के लालच में व्यक्ति से 11.87 लाख ठगे

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति के नाम का सहारा लेकर साइबर ठगों ने शिमला में एक व्यक्ति को बड़े लालच में फंसाया। फर्जी दावों और लगातार पैसों की मांग के जरिए पीड़ित से लाखों रुपये की ठगी की गई।

शिमला

एलन मस्क बनकर किया संपर्क

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

पुलिस को दी शिकायत में शिमला के छोटा शिमला थाना क्षेत्र निवासी व्यक्ति ने बताया कि ऑनलाइन ब्राउजिंग के दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने उनसे संपर्क किया। कॉल करने वाले ने खुद को एलन मस्क बताते हुए नए टेस्ला मॉडल से जुड़े कैश पैकेज, महंगे उपहार और करोड़ों रुपये मूल्य के सोने का झांसा दिया।

डिलीवरी के नाम पर रची गई पूरी साजिश

ठगों ने विश्वास में लेने के लिए कथित डिलीवरी टीम के नंबर साझा किए और बार-बार संपर्क कर प्रक्रिया पूरी कराने का दबाव बनाया। अलग-अलग किस्तों में रकम जमा करवाते हुए साइबर ठगों ने कुल 11.87 लाख रुपये हड़प लिए।

लंबे समय बाद हुआ धोखाधड़ी का अहसास

काफी समय तक पैसे देने के बावजूद जब न तो उपहार मिला और न ही कोई डिलीवरी हुई, बल्कि लगातार नई मांगें आने लगीं, तब पीड़ित को अपने साथ हुई धोखाधड़ी का अहसास हुआ। इसके बाद उन्होंने पुलिस थाना छोटा शिमला में लिखित शिकायत दर्ज करवाई।

आईटी एक्ट और बीएनएस की धाराओं में केस दर्ज

शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ बीएनएस और आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर ठगों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

लालच और डर से हो रही लगातार ठगी

पुलिस के अनुसार प्रदेश में साइबर ठग कभी उपहार, कभी डिजिटल अरेस्ट और कभी सरकारी अधिकारी बनकर लोगों को डर और लालच में फंसा रहे हैं। रोजाना साइबर हेल्पलाइन पर बड़ी संख्या में ऐसी शिकायतें सामने आ रही हैं।

सतर्कता ही सबसे बड़ा बचाव

पुलिस और साइबर विशेषज्ञों ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अनजान कॉल, लिंक या आकर्षक ऑफर पर भरोसा न करें। थोड़ी सी लापरवाही जीवन भर की कमाई को खतरे में डाल सकती है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]