लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

राठौर ने उठाई केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करने की मांग

SAPNA THAKUR | 12 अक्तूबर 2021 at 12:10 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ शिमला

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि सरकार विपक्ष की आवाज दबाने का हरसम्भव प्रयास कर रही है। उन्होने कहा कि उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्या में मुख्य आरोपी केन्द्रीय गुह राज्य मंत्री के बेटे को सरकार बचाने में लगी है। उन्होने कहा कि केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री का दायित्व देश के नागिरको की सुरक्षा का होता है, परन्तु जिस प्रकार से सरकार एक मंत्री के बेटे को इस प्रकरण से बचाने में लगी है, उससे देश में कानून व्यवस्था और लोकतंत्र का खुलमखुला मजाक उड़ाया जा रहा है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों के साथ हुई घटना के विरोध में प्रदेश कांगेस द्वारा सोमवार को देशभर में मौन प्रदर्शन किया गया। राजधानी शिमला में भी हिमाचल प्रदेश कांग्रेस द्वारा मौन प्रदर्शन किया गया। सुबह 10 बजे कांग्रेस नेता व कार्याकर्ता मौन पर बैठने के लिए राजभवन के बाहर पंहुचे लेकिन सुरक्षा कर्मियों द्वारा राजभवन के गेट के सामने बैठने से रोका गया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से एक दिन पूर्व जिला उपायुक्त शिमला को लिखित में सूचना दे दी गई थी। उन्होने कहा कि पूर्व सूचना देने के बाद भी हमारे कार्यकर्ता राजभवन पंहुचे तो सुरक्षा अधिकारियों ने गेट के बाहर बैठने को रोका गया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने किसानों की हत्या में केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे की संलिप्तता के कारण उन्हें तुरन्त पद से हटाने की मांग करते हुये कहा कि इस पूरे प्रकरण की जांच उच्च न्यायालय के किसी सिटिंग जज से करवाई जानी चाहिये।

कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि लोकतंत्र में विपक्ष को अपनी आवाज उठाने का पूरा हक है लेकिन आज देश में लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। उन्होंने सरकार को चेतावानी देते हुये कहा कि हमारे सब्र की परीक्षा न लें। यदि सरकार यह सोच रही है कि बल प्रयोग करने से विपक्ष की आवाज को दबाया जा सकता है तो यह उसका भ्रम है क्योंकि हम डरने वाले नहीं है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें