लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला: एक करोड़ में नीलाम हुआ लुहणू मैदान

Ankita | Feb 29, 2024 at 1:09 pm

HNN/ बिलासपुर

इस बार राज्यस्तरीय नलवाड़ी मेले के सफल आयोजन के लिए लुहणू मैदान 1 करोड़ रूपए में नीलाम हुआ है। यह बोली अब तक की सर्वाधिक बोली है। पिछले साल प्रशासन ने लुहणू मैदान की बोली का आंकड़ा 95.35 लाख तक पहुंचाया था जबकि इस बार बोली के पिछले सभी रिकार्ड टूटे हैं।

बिलासपुर सदर के उपमंडल अधिकारी (आईएएस) अभिषेक कुमार गर्ग ने कहा कि मेले में विभिन्न प्रकार की दुकानें, झूले, डोम स्थापित करने के लिए प्रशासन ने लुहणू मैदान को एक मुश्त किराये पर देने के लिए निविदाएं आमंत्रित की गई थी। इस बार निविदाओं की बोली एक करोड़ की दी गई हैं।

उन्होंने बताया कि 17 से लेकर 23 मार्च तक लुहणू मैदान में सजने वाले राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला को भव्यता प्रदान करने के लिए प्रशासनिक स्तर पर गंभीरता से प्रयास किया जा रहे हैं। मेले में विभिन्न प्रकार की दुकानें, झूले तथा डोम स्थापित करने के लिए लुहणू ग्राउंड को एकमुश्त किराए पर देने के लिए निविदाएं आमंत्रित की गई थी।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841