लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

राज्य कर एवं आबकारी विभाग में बड़ा फेरबदल

Published ByPARUL Date Feb 1, 2024

उप आयुक्त प्रितपाल सिंह को हेड क्वार्टर से नूरपुर का मिला दायित्व

HNN/शिमला

राज्य कर एवं आबकारी विभाग में चुनाव से पहले बड़ा फेरबदल किया गया है। सरकार की ओर से प्रधान सचिव राज्य कर एवं आबकारी विभाग भारत खेड़ा द्वारा जारी आदेशों के अनुसार राज्य में बेहतर व काबिल अधिकारियों में माने जाने वाले प्रितपाल सिंह को हेड क्वार्टर से नूरपुर जिला का दायित्व दिया गया है।

जबकि नूरपुर जिला देख रहे टिक्कम राम को हेड क्वार्टर भेजा गया है। वहीं सहायक आयुक्तों में भी भारी फेरबदल करते हुए अविनाश चौहान को नाहन से बीबीएन सर्किल 4 की बड़ी जिम्मेवारी सौंपी गई है।

इसी प्रकार पूनम ठाकुर को संजौली सर्कल, शिमला से ईआईयू मुख्यालय शिमला, अनिल कुमार को ठियोग सर्किल शिमला से सुन्दरनगर-1 जिला मण्डी, किरण गुप्ता को लोअर बाज़ार सर्कल शिमला से आबकारी एवं अन्य सरकारी कार्य सोलन, संतोष कुमार को सद्भावना योजना शिमला से आबकारी विभाग सिरमौर भेजा गया है।

इसी प्रकार सचिन कुमार को परवाणू सर्कल सोलन से सद्भावना योजना शिमला, तुलसीराम को आबकारी एवं अन्य शासकीय कार्य सोलन से किन्नौर सर्कल, अंकुर ठाकुर को बद्दी- 4 सर्कल बीबीएन से कालाअंब-1 नाहन-1 सिरमौर, अविनाश को कालाअंब- 1 नाहन-1 सिरमौर से बद्दी- 4 सर्कल बीबीएन भेजा गया है।

दिव्या किशोर गौतम को नाहन-3 सराहां-राजगढ़-ददाहु सिरमौर से रामपुर सर्कल शिमला, संदीप अत्री को एक्साइज सिरमौर से आबकारी विभाग डीसीएसटी एंड ई धर्मशाला कांगड़ा, सुनील कुमार को सुंदर नगर- 1 सर्कल मंडी से ठियोग सर्कल शिमला, रमेश कुमार को करसोग मंडी से उत्पाद शुल्क सह जिला फ्लाइंग कुल्लू भेजा गया है।

प्रवीण ठाकुर को उत्पाद शुल्क एवं अन्य अधिकारी कार्य मंडी से नूरपुर सर्कल, विजय कुमार को उत्पाद शुल्क-सह-जिला फ्लाइंग कुल्लू से करसोग मंडी, रोशन लाल को कुल्लू-1 से देहरा सर्कल कांगड़ा, ज्योति गुप्ता को उत्पाद शुल्क एवं अन्य अधिकारी कार्यलय हमीरपुर से अर्की धर्मपुर सर्कल जिला सोलन भेजा गया है।

सागर गुप्ता को देहरा सर्कल कांगड़ा से कुल्लू-1, नवजोत शर्मा को डिप्टी एसटी एंड ईडी/शाला के कार्यालय में आबकारी कार्य कांगड़ा से परवाणू-1 सर्कल सोलन, धीरज महाजन को नूरपुर सर्कल से पांवटा सर्कल-1, अमन सोफात को उत्पाद शुल्क एवं अन्य कार्यलय ऊना से एसटी एंड इडी बद्दी, सुरेंद्र कुमार को किन्नौर से संजौली सर्कल शिमला भेजा गया है।

पूजा ठाकुर को अर्की धर्मपुर सर्कल जिला सोलन से आबकारी मंडल मंडी, अमरजीत को एसटी एंड इडी बद्दी से एक्साइस सर्कल मंडी, करण सिंह को एसटी एंड इडी बद्दी से उत्पाद शुल्क एवं अन्य कार्यालय ऊना, रविंद्र कुमार को सरकाघाट सर्कल मंडी से लोअर बाजार शिमला, शैलजा शर्मा एक्साइस सर्कल मंडी से उत्पाद शुल्क एवं अन्य अधिकारी कार्यालय हमीरपुर भेजा गया है।

इसी प्रकार विनोद कुमार को कांगड़ा सर्कल से फ्लाइंग स्क्वाड एसजेड परवाणु सोलन, मुकेश कुमार को डमटाल सर्कल नूरपुर से सद्भावना योजना सोलन, राजीव कुमार को गगरेट सर्कल ऊना से एक्साइज डिस्ट्रिक्ट फ्लाइंग-चंबा, रवि कुमार को एक्साइज डिस्ट्रिक्ट फ्लाइंग चम्बा से गगरेट सर्कल ऊना भेजा गया है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841