हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में आयोजित समारोह में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने विद्यार्थियों को केवल अंक तक सीमित न रहकर जीवन निर्माण और राष्ट्र सेवा का संदेश दिया। कृत्रिम मेधा के विवेकपूर्ण उपयोग और अनुशासन को भी बताया सफलता की कुंजी।
शिमला
शिक्षा केवल परीक्षा नहीं, समाज निर्माण का माध्यम
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में आयोजित ‘शिमला के मेधावी’ कार्यक्रम में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने बतौर मुख्य अतिथि 450 मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल अच्छे अंक लाना या नौकरी पाना नहीं, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाना और देश निर्माण में भागीदारी निभाना भी होना चाहिए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
एआई के जिम्मेदार उपयोग की अपील
राज्यपाल ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के बढ़ते प्रयोग पर चर्चा करते हुए कहा कि यह हमारे इनपुट पर निर्भर करता है, इसलिए इसका इस्तेमाल सोच-समझ कर किया जाना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों से सार्थक ज्ञान अर्जन पर जोर देने और YouTube जैसे प्लेटफार्म पर अत्यधिक निर्भर न रहने की सलाह दी।
नई शिक्षा नीति से युवाओं को अवसर
राज्यपाल ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति युवाओं को रोजगार के साथ-साथ जीवन मूल्यों और आत्मनिर्भरता की दिशा में भी प्रेरित करती है। विद्यार्थियों से उन्होंने समय का सदुपयोग करते हुए एक बेहतर हिमाचल के निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया।
‘कलम ऑफ हिमाचल’ पहल का शुभारंभ
समारोह में राज्यपाल ने ‘कलम ऑफ हिमाचल’ नामक पहल का शुभारंभ किया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. महावीर सिंह ने बताया कि संस्थान ऊर्जा, साइबर सुरक्षा और डेटा साइंस जैसे विषयों को प्राथमिकता दे रहा है और इन पर तीन नए केंद्र स्थापित किए जाएंगे।
नशा उन्मूलन में विश्वविद्यालय की भूमिका की सराहना
राज्यपाल ने विश्वविद्यालय द्वारा नशा विरोधी शपथ को प्रवेश प्रक्रिया में शामिल करने और नशा उन्मूलन में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने आयोजकों को प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए धन्यवाद दिया।
विशेष अतिथि व गणमान्य भी रहे मौजूद
कार्यक्रम में विद्यापीठ संगठन के निदेशक रविन्द्र अवस्थी, निदेशक रमेश शर्मा, राज्यपाल के सचिव सीपी वर्मा, विश्वविद्यालय संकाय सदस्य, शिक्षक, अभिभावक और अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





