HNN / कुल्लू
राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने कुल्लू जिले के भुंतर स्थित हिमाचल प्रदेश के महिलाओं के लिए बने पहले एकीकृत नशा निवारण एवं पुनर्वास केंद्र का दौरा किया तथा वहां कार्यान्वित की जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने वहां कार्यारत परामर्शदाताओं से जानकारी प्राप्त की तथा उपचाराधीन रोगियों से भी बातचीत की। राज्यपाल ने उनके द्वारा बनाये गए रंगीन चित्रों को भी देखा और सराहना की।
इस अवसर पर, रोगियों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी गलतियों को सुधारने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि वे कोशिश करें, यहां से जल्द स्वस्थ होकर वापस घर जाएं और कार्य करते हुए सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ें। वे अपने आप को कार्य में व्यस्त रखें क्योंकि हर व्यक्ति उनकी मदद के लिए तैयार है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
लड़कों के लिए बने अलग से पुनर्वास केंद्र में 20 बिस्तरों की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है जबकि महिला केंद्र में 15 बिस्तरों की सुविधा दी गई है। महिला केंद्र की देख-रेख जिला रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से की जा रही है। सोसायटी के सचिव विनोद कुमार मोदगिल ने बताया कि 29 जून 2022 से चलाये जा रहे इस केंद्र में अब तक 140 महिलाएं ओ.पी.डी. में आ चुकी हैं। यहां उन्हें उपचार निशुल्क दिया जा रहा है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





