सिरमौर
राजीव गांधी ने सूचना क्रांति और युवा सशक्तिकरण की रखी थी नींव: कंवर अजय बहादुर सिंह
कांग्रेस भवन नाहन में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित
पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी सिरमौर द्वारा कांग्रेस भवन नाहन में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
आधुनिक भारत की नींव रखने वाले नेता
कार्यक्रम में पूर्व विधायक कंवर अजय बहादुर सिंह ने कहा कि राजीव गांधी ने भारत को आधुनिक युग में ले जाने की दिशा में निर्णायक कदम उठाए। उन्होंने देश में सूचना प्रौद्योगिकी, दूरसंचार और कंप्यूटराइजेशन के क्षेत्र में क्रांति लाई, जिसका असर आज भी हर नागरिक के जीवन में देखा जा सकता है।
युवाओं के लिए था विशेष विजन
कंवर अजय बहादुर सिंह ने कहा कि राजीव गांधी का सपना था कि भारत का युवा जागरूक और सशक्त बनकर देश की तरक्की में अहम भूमिका निभाए। उन्होंने युवाओं को अवसर देने के लिए कई योजनाएं शुरू कीं, जिनमें पंचायती राज और शिक्षा से जुड़े कई बड़े सुधार शामिल थे।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जताया सम्मान
इस अवसर पर दलीप तोमर, सत्या राम पुंडीर, मनीराम पुंडीर, फकीर मोहम्मद, विनेश राणा, बॉबी चौहान, नैन सिंह, बिल्किश, कमला, महिंद्रा, अमन ठाकुर, अभय चौहान, बलराज कश्यप, कैप्टन नगेंद्र ठाकुर, अनिल शर्मा, बाबूराम, विनीत समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने राजीव गांधी के आदर्शों को जीवन में उतारने का संकल्प लिया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





